Share Market Update: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 15 मई को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में फिसलता दिखा. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स −370.99 (0.46%) अंकों की गिरावट के साथ 80,959.57 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी −101.15 (0.41%) अंक टूटकर 24,565.75 पर कारोबार करता नजर आया.
Also Read This: India Inflation April 2025: अप्रैल में घटी थोक महंगाई, जानिए किस सेक्टर में मिली कितनी राहत…

सेंसेक्स में गिरावट का माहौल (Share Market Update)
सेंसेक्स के 30 में से 25 स्टॉक्स लाल निशान में हैं. इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा – इन कंपनियों के शेयरों में करीब 1% तक की गिरावट आई है.
हालांकि टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और अडानी पोर्ट्स जैसे कुछ स्टॉक्स में हल्की बढ़त दर्ज की गई है.
निफ्टी में 80% से ज्यादा स्टॉक्स गिरे
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 स्टॉक्स दबाव में हैं. आईटी, फार्मा, बैंकिंग और रियल एस्टेट सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. वहीं ऑटो, मीडिया और मेटल सेक्टर में कुछ तेजी बनी रही.
Also Read This: Microsoft Layoffs Details: 6 हजार कर्मचारियों की नौकरी खा गया AI, जानिए क्या बोली कंपनी ?
वैश्विक बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत (Share Market Update)
- जापान का निक्केई 422 अंक यानी 1.11% गिरकर 37,705 पर.
- कोरिया का कोस्पी 6 अंक गिरकर 2,635 पर.
- हांगकांग का हैंगसेंग 75 अंक टूटकर 23,565 पर.
- शंघाई कंपोजिट 18 अंक गिरकर 3,386 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों का मिला-जुला रुख
- Dow Jones 90 अंक गिरकर 42,051 पर क्लोज हुआ.
- नैस्डैक कंपोजिट 137 अंकों की मजबूती के साथ 19,146.81 पर बंद हुआ.
निवेशकों की खरीदारी का ट्रेंड (Share Market Update)
- विदेशी निवेशकों (FII) ने नकद बाजार में ₹931.80 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की.
- घरेलू निवेशकों (DII) की खरीदारी ₹316.31 करोड़ रही.
मई महीने का प्रदर्शन
- अब तक मई में FII ने ₹9,558.65 करोड़ और DII ने ₹19,779.93 करोड़ की खरीदारी की है.
- अप्रैल में FII की खरीद ₹2,735.02 करोड़ और DII की ₹28,228.45 करोड़ रही.
कल की तेजी के बाद आज गिरावट (Share Market Update)
- सेंसेक्स कल 182 अंक चढ़कर 81,331 पर बंद हुआ था.
- निफ्टी में 89 अंकों की तेजी रही, जो 24,667 पर क्लोज हुआ.
कुछ प्रमुख स्टॉक्स की तेजी
- टाटा स्टील: +3.95%
- टेक महिंद्रा: +2.26%
- जोमैटो: +2.20%
- मारुति, इंफोसिस और अन्य – कुल 6 शेयरों में 2% तक की तेजी.
सेक्टोरल परफॉर्मेंस (Share Market Update)
- मेटल: +2.46%
- रियल्टी: +1.70%
- आईटी: +1.34%
- मीडिया: +1.27%
- तेल एवं गैस: +1.22%
- ऑटो: +0.82%
Also Read This: Investment Tips: ये स्टॉक्स में बना सकते हैं पैसा, इनवेस्टर्स के लिए सुनहरा मौका!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें