Share Market Update: आज 30 जनवरी को बजट से दो दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब −365.39 (0.44%) अंक गिरकर 82,200.98 के आसपास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी करीब −125.80 (0.49%) अंक टूटकर 25,293.10 पर आ गया है. मेटल और IT शेयरों में बिकवाली का दबाव है, जबकि FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी देखी जा रही है.

एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है, जबकि अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा.

Also Read This: KRM Ayurveda IPO की शानदार लिस्टिंग: निवेशकों को पहले दिन ही मिला करीब 29% मुनाफा, देखें पूरी डिटेल

Share Market Update
Share Market Update

जापान का निक्केई 0.25 फीसदी ऊपर है और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.

29 जनवरी को अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स 0.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ.

Also Read This: डॉलर के मुकाबले औंधे मुंह गिरा रुपया, 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, क्या भारतीय अर्थव्यवस्था पर खतरा

विदेशी निवेशकों की बात करें तो 29 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने करीब 394 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 2,638 करोड़ रुपये के शेयरों में निवेश किया.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान बाजार को संभालते हुए DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read This: आज खुलेगा देश की तिजोरी का राज, मोदी सरकार पेश करेगी आर्थिक रिपोर्ट कार्ड, देगी पाई-पाई का हिसाब

गुरुवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 82,566 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी करीब 73 अंक की बढ़त के साथ 25,416 पर बंद हुआ था.

हालांकि आज की ट्रेडिंग में ऑटो, फार्मा और IT शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है.

Also Read This: 1 फरवरी से बदलेंगे कई नियम: सिगरेट पीना होगा महंगा, LPG से लेकर FASTag तक पड़ेगा असर, जानिए क्या-क्या बदलेगा