Share Market Update: अमेरिकी बाजारों में 4% तक की गिरावट के बाद आज, मंगलवार, 11 मार्च को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स भी −252.56 अंकों की गिरावट के साथ 73,862.61 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी −46.80 अंकों की गिरावट आई है, जो 22,413.50 पर आ गया है.

सबसे ज्यादा गिरावट आईटी, मीडिया और मेटल शेयरों में है. निफ्टी आईटी, मीडिया और मेटल इंडेक्स में करीब 1.50% की गिरावट आई है. निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियल्टी, ऑटो और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी करीब 1% की गिरावट आई है. इंडसइंड बैंक का शेयर 10% नीचे है.

Also Read This: SIP Investment: थोड़ी बचत से कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिए छोटे कदम से कैसे पाएं बड़ा रिटर्न…

बाजार में गिरावट की वजह (Share Market Update)

ट्रंप की पारस्परिक टैरिफ लगाने की धमकी से बाजार में अनिश्चितता है. ट्रंप ने कहा, “हम पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे. चाहे कोई भी देश हो—भारत हो या चीन, वे हमसे जो भी शुल्क लेंगे, हम भी वही शुल्क लेंगे. हम व्यापार में समानता चाहते हैं. पारस्परिक का मतलब तराजू के दोनों पलड़ों को बराबर करना है.”

यानी अगर एक तरफ 1 किलो का वजन है तो दूसरी तरफ 1 किलो का वजन रखकर उसे बराबर कर दें. ट्रंप इसे बढ़ाने की बात कर रहे हैं. यानी अगर भारत कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 100% टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी ऐसे उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाएगा.

Also Read This: मार्च में Hyundai कारों पर मिल रही बंपर छूट: Venue, Exter, i20 और Nios पर ₹55,000 तक की बचत, Creta पर कोई ऑफर नहीं…

एशियाई बाजारों में भी गिरावट (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.74%, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 1.18% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.45% की गिरावट आई है. 10 मार्च को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 10 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 2.08% गिरकर 41,911, एसएंडपी 500 2.70% गिरकर 5,614 और नैस्डैक कंपोजिट 4.00% गिरकर 17,468 पर आ गया.

टेस्ला की वैल्यू 4 लाख करोड़ गिरी, मस्क की नेटवर्थ 2 लाख करोड़ घटी (Share Market Update)

एलोन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयर में 15.43% की गिरावट आई. इसके चलते कंपनी के मार्केट कैप में 4 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. यह पिछले 5 साल में सबसे बड़ी डे-फॉल है. इससे पहले सितंबर 2020 में कंपनी के शेयर में इतनी गिरावट आई थी.

कंपनी का शेयर दिसंबर 2024 में 480 डॉलर के अपने ऑलटाइम हाई पर था. अब यह 222 डॉलर पर आ गया है. इस गिरावट के चलते एलोन मस्क की नेटवर्थ भी 1.92 लाख करोड़ रुपये घटकर 27.90 लाख करोड़ रुपये रह गई है.

Also Read This: Top Safe EVs: Mahindra XEV 9e से Tata Curvv EV तक, भारत NCAP के अनुसार ये हैं सबसे सुरक्षित EVs…