Share Market Update: शेयर बाजार में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 25 अप्रैल को गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स करीब 756.74 (-0.95%) अंकों की गिरावट के साथ 79,044.69 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 260.00 (-1.07%) अंकों की गिरावट है और यह 23,986.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

टीसीएस, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयरों में 1 प्रतिशत की तेजी है. एक्सिस बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. नेस्ले इंडिया में भी 1.3 प्रतिशत की गिरावट आई है.

निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी है. NSE के मेटल और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.5 प्रतिशत की तेजी है. इसके अलावा, आईटी, मीडिया और सरकारी बैंकों में भी 1 प्रतिशत की तेजी है.

Also Read This: Share Market Update: सात दिनों की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 315 अंक और निफ्टी 82 अंक टुट्टा…

वैश्विक बाजार में तेजी, विदेशी निवेशकों ने खरीदारी जारी रखी (Share Market Update)

24 अप्रैल को अमेरिका का डॉव जोन्स 487 अंक (1.23%), नैस्डैक कंपोजिट 458 अंक (2.74%) और एसएंडपी 500 इंडेक्स 109 अंक (2.03%) ऊपर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 488 अंक (1.39%) ऊपर 35,527 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी 28 अंक (1.10%) ऊपर 2,550 पर कारोबार कर रहा है.

चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत ऊपर 3,302 पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.30 प्रतिशत ऊपर 22,195 पर कारोबार कर रहा है.

24 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 8,250.53 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. वहीं, भारतीय घरेलू निवेशकों (DII) ने 534.54 करोड़ रुपए के शुद्ध शेयर बेचे.

Also Read This: 2025 में भारत में काम करने के लिए बेस्ट और वर्स्ट टेक कंपनियां कौन-सी हैं? Blind ऐप की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे…

जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए नए व्यवसाय प्रीमियम में 2,26,669.91 करोड़ रुपए जुटाए. इसमें व्यक्तिगत नए व्यवसाय से रिकॉर्ड 62,404.58 करोड़ रुपए शामिल हैं.

वित्त वर्ष 2025 के लिए व्यक्तिगत नए व्यवसाय प्रीमियम में साल-दर-साल 8.35 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2025 के लिए समूह प्रीमियम पिछले साल के 1,64,925.89 करोड़ रुपए से 0.40 प्रतिशत गिरकर 1,64,265.34 करोड़ रुपए हो गया.

Also Read This: आम लोगों के लिए घर बनाना हुआ महंगा, लोहे व सीमेंट के दामों में हुआ इजाफा