Share Market Update: शुक्रवार, 9 जनवरी को हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स −222.90 (0.26%) अंक गिरकर 83,958.06 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी −59.30 (0.23%) अंक टूटकर 25,817.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

आज की ट्रेडिंग में रियल्टी और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब 2.50% टूट गया है, जबकि फार्मा इंडेक्स 1% नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि IT शेयरों में मजबूती नजर आ रही है. निफ्टी IT इंडेक्स 0.30% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

Also Read This: Vedanta चेयरमैन अनिल अग्रवाल अपनी 75% संपत्ति दान करेंगे, बेटे के निधन के बाद लिया फैसला

Share Market Update
Share Market Update

ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ पर आज US सुप्रीम कोर्ट का फैसला

आज US सुप्रीम कोर्ट से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए ग्लोबल टैरिफ की वैधता पर फैसला आने की उम्मीद है. इस फैसले का असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ सकता है, इसलिए निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा आज अमेरिका में नॉन-फार्म पेरोल और बेरोजगारी के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे, जिससे फेडरल रिजर्व के अगले कदमों को लेकर संकेत मिल सकते हैं.

Also Read This: सोने-चांदी के दामों में उछाल, जानिए दोपहर में क्यों बदला गया बाजार का मूड

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 0.21% की बढ़त के साथ 4,561 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 1.14% चढ़कर 51,700 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.37% बढ़कर 26,250 पर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.87% गिरकर 4,418 पर कारोबार कर रहा है.

8 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में डाउ जोंस 0.55% की तेजी के साथ 49,266 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक कंपोजिट 0.44% फिसला. S&P 500 इंडेक्स में मामूली 0.007% की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read This: Meesho Share Crash: मीशो ने डुबो दिए 40,000 करोड़, जानिए क्यों घबरा गए इनवेस्टर्स

विदेशी निवेशकों ने फिर ₹2,544 करोड़ के शेयर बेचे

8 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹2,544.47 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹2,817.93 करोड़ के शेयर खरीदे.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹79,620 करोड़ की खरीदारी की थी.

नवंबर में भी FIIs ने ₹17,500 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने ₹77,084 करोड़ के शेयर खरीदे. इससे साफ है कि बाजार को घरेलू निवेशकों का मजबूत समर्थन मिल रहा है.

Also Read This: सेंसेक्स में 600 अंक से ज्यादा की गिरावट, निफ्टी भी 236 अंक लुढ़का, इन सेक्टरों में बिकवाली

कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा चढ़ा

आज कमोडिटी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड 3% से ज्यादा उछलकर 62 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. वहीं US क्रूड (WTI) 0.87% की तेजी के साथ 58 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ट्रेड कर रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में इसमें गिरावट की संभावना जताई जा रही है.

Also Read This: भारत पर 500% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप! रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत और चीन पर सीधे हमले की तैयारी, अगले हफ्ते कर सकते हैं लिमिट क्रॉस

एक्सपर्ट की राय: फिलहाल सावधानी बरतने की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी का 25,900 के स्तर के नीचे आना एक कमजोर संकेत है. जब तक निफ्टी दोबारा इस स्तर के ऊपर नहीं टिकता, तब तक बाजार पर दबाव बना रह सकता है. निवेशकों को फिलहाल ज्यादा आक्रामक खरीदारी से बचने और ग्लोबल संकेतों का इंतजार करने की सलाह दी गई है. IT और मेटल सेक्टर में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

Also Read This: Vedanta Group Success Story: बिहार में जन्म, 19 साल की उम्र में पटना से मुंबई गए, कबाड़ बेचा फिर बनें ‘मेटल किंग’, जानें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी

कल बाजार में रही बड़ी गिरावट

8 जनवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 780 अंक टूटकर 84,181 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 264 अंक गिरकर 25,877 के स्तर पर बंद हुआ था.

बाजार की शुरुआत नेगेटिव रही थी. शुरुआती घंटों में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, लेकिन आखिरी घंटों में मेटल, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में तेज बिकवाली के चलते बाजार दबाव में आ गया.

Also Read This: Gold-Silver Price: आज चांदी 9600 रुपये हुई सस्ती… Gold में भी बड़ी गिरावट, देखें क्या चल रहा भाव