Share Market Update: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार शुरुआत देखने को मिली है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स +367.55 अंकों की छलांग लगाकर 80,869.55 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी +122.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,469.05 के करीब कारोबार करता दिखा. सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि रुपया भी मजबूत हुआ है. डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की मजबूती के साथ 84.38 पर पहुंच गया.

Also Read This: पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार, 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

किन कंपनियों में दिखी तेजी और कहां आई गिरावट (Share Market Update)

सेंसेक्स की कंपनियों में आज अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टाइटन और टाटा मोटर्स जैसे बड़े नाम बढ़त में नजर आए. वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 6% टूट गया. इसकी वजह मार्च तिमाही में 7.5% की गिरावट के साथ सिर्फ 4,933 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ रहना बताया जा रहा है.

इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एनटीपीसी और नेस्ले जैसे दिग्गज शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली. एसबीआई के शेयरों में करीब 2% की गिरावट रही, क्योंकि इसके तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे.

एशियाई बाजार का हाल (Share Market Update)

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स आज +3.18 (0.12%) की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया. हालांकि जापान, चीन और हांगकांग के बाजार छुट्टी की वजह से बंद रहे. अमेरिका में शुक्रवार को बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे, जिससे वैश्विक संकेत भी सकारात्मक रहे.

Also Read This: ‘मरीजों के लिए जेनेरिक दवाइयां ही लिखें…’, सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को दिया निर्देश