Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 22 सितंबर को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. शुरुआती घंटे में सेंसेक्स −185.26 (0.22%) अंक फिसलकर 82,440.97 पर आ गया, जबकि निफ्टी भी −31.95 (0.13%) अंक कमजोर होकर 25,295.10 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. गिरावट मामूली जरूर है, लेकिन निवेशकों में सतर्कता साफ झलक रही है.
सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयर लाल निशान पर फिसल गए. टेक महिंद्रा, इंफोसिस, HCL टेक और TCS जैसे दिग्गज आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई, जिससे इन कंपनियों के स्टॉक्स 4.5% तक टूट गए. हालांकि अडाणी पोर्ट्स और पावर ग्रिड के शेयरों ने मजबूती दिखाई और बाजार को संभालने की कोशिश की.
निफ्टी-50 में भी 20 कंपनियां घाटे में रहीं. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी इंडेक्स 3% तक गिरा, वहीं FMCG, फार्मा और प्राइवेट बैंकिंग शेयर भी दबाव में रहे. ऑटो, मीडिया और मेटल शेयरों ने हल्की बढ़त दर्ज की.
Also Read This: GST Reform 2025: दूध, पनीर, तेल-साबुन से लेकर टीवी-फ्रिज तक होंगे सस्ते, नवरात्र के पहले दिन से मिलेगी राहत

वैश्विक बाजारों से भी निवेशकों को मिले-जुले संकेत मिले. जापान का निक्केई 1.52% की तेजी के साथ 45,729 पर और कोरिया का कोस्पी 0.77% ऊपर 3,471 पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.03% गिरकर 26,270 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ 3,818 पर आ गया. वहीं, बीते हफ्ते 19 सितंबर को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.37% ऊपर 46,315 पर बंद हुआ था, नैस्डेक 0.72% और S&P 500 में 0.49% की तेजी रही थी.
निवेशकों की गतिविधियों पर नजर डालें तो 19 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 390.74 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2,105.22 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया.
Also Read This: भारत में धूम मचाने आ रही Triumph की 350cc बाइक, GST 2.0 के बाद मिलेगी किफायती कीमत!
सितंबर महीने में अब तक एफआईआई ने ₹10,571.65 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई की नेट खरीदारी ₹38,324.69 करोड़ रही है. अगस्त महीने में एफआईआई ने ₹46,902.92 करोड़ की भारी बिकवाली की थी, इसके मुकाबले डीआईआई ने ₹94,828.55 करोड़ की नेट खरीदारी कर भरोसा जताया था.
Share Market Update. पिछले हफ्ते शुक्रवार, 19 सितंबर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 388 अंक टूटकर 82,626 पर और निफ्टी 97 अंक फिसलकर 25,327 पर आ गया था. हालांकि, आज के कारोबार में सरकारी बैंकों, फार्मा और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई, जबकि आईटी, ऑटो और FMCG सेक्टर पर बिकवाली का दबाव बना रहा.
Also Read This: BSNL का धांसू ऑफर: सिर्फ ₹151 में 25+ OTT और 400 चैनल्स फ्री, मिलेगा पूरे महीने फुल एंटरटेनमेंट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें