
Share Market Update: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन, यानी मंगलवार (25 मार्च) को सेंसेक्स अपने दिन के उच्चतम स्तर से करीब 700 अंक नीचे आ गया. फिलहाल इसमें +224.72 अंकों की बढ़त है, और यह 78,209.10 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में करीब +62.90 अंकों की बढ़त दर्ज की गई, और यह 23,721.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट देखी गई. अल्ट्राटेक, एचसीएल टेक और इंफोसिस 2.5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट दर्ज हुई. मीडिया, मेटल, फार्मा, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में 2% तक की गिरावट आई.
Also Read This: Mehul Choksi Extradition Plan: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को लाया जाएगा भारत, 13,850 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप…

ग्लोबल मार्केट में तेजी, एफआईआई की खरीदारी जारी (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.73% ऊपर है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2.04% नीचे और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15% नीचे है. 24 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 1.42% की बढ़त के साथ 42,583 पर बंद हुआ.
नैस्डैक कंपोजिट 2.27% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.76% ऊपर रहा. 24 मार्च को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 3,055.76 करोड़ रुपये और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 98.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
कल शेयर बाजार में 1,078 अंकों की तेजी थी (Share Market Update)
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (24 मार्च), को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 1,078 अंक (1.40%) की बढ़त के साथ 77,984 पर बंद हुआ. निफ्टी 307 अंक (1.32%) की तेजी के साथ 23,658 पर बंद हुआ.
Also Read This: Apple AirPods Max में आएगा नया अपडेट, USB-C वर्जन में मिलेगा नए फीचर…
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी दर्ज हुई. कोटक महिंद्रा बैंक 4.63%, एनटीपीसी 4.51%, एसबीआई 3.75%, टेक महिंद्रा 3.54%, और पावर ग्रिड 3.27% की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहे.
वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.18%, प्राइवेट बैंक 2.42%, रियल्टी 1.53%, ऑयल एंड गैस 1.46%, और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.89% की बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी साल के निचले स्तर से 7.16% चढ़ा (Share Market Update)
इस साल मार्च 2025 में निफ्टी में बड़ी रिकवरी देखने को मिली है. 4 मार्च को 21,964 के निचले स्तर से निफ्टी अब तक 7.16% की बढ़त के साथ 23,658 पर बंद हुआ है.
एक हफ्ते में निफ्टी में 1,000 से ज्यादा अंक (करीब 5%) की तेजी आई है. पिछले चार महीनों में यह रिकॉर्ड है कि एक हफ्ते में निफ्टी में इतनी तेजी आई है.
Also Read This: Gold-Silver Investment: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, निवेश का सुनहरा मौका! जानिए कीमत…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें