Share Market Update: 4 सितंबर को घरेलू शेयर बाजार में अप्रत्याशित रौनक देखने को मिली. GST नियमों में हुए बड़े बदलावों का सीधा असर निवेशकों की धारणा पर दिखा. नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स ने +627.95 अंकों की जबरदस्त छलांग लगाई और निफ्टी भी +184.95 अंक चढ़कर नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

Also Read This: धुएं का छल्ला उड़ाना जेब पर पड़ेगा भारी… सिगरेट-गुटखा और पान मसाला पर 40% GST मोदी सरकार ने लगाया, फास्ट फूड भी हुआ महंगा

Share Market Update

Share Market Update

बाजार का हाल (Share Market Update)

सेंसेक्स +627.95 अंक यानी करीब 0.78% की तेजी के साथ 81,195.66 के ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी +184.95 अंक यानी लगभग 0.75% चढ़कर 24,900.00 के पार पहुंच गया है.

बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो और FMCG शेयरों में देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% से ऊपर उछला, जबकि FMCG इंडेक्स 1.5% बढ़ा. रियल्टी सेक्टर ने भी 1% की मजबूती दिखाई, जबकि मेटल इंडेक्स 0.30% फिसल गया.

Also Read This: अपाचे, पल्‍सर, ऑल्‍टो और टियागो… जानिए कौन-कौन सी कार-बाइक हुई सस्ती, दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा

ग्लोबल मार्केट का असर (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला:

  • जापान का निक्केई 1.23% ऊपर 42,456 पर कारोबार कर रहा है.
  • कोरिया का कोस्पी 0.40% बढ़कर 3,197 पर है.
  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.20% टूटकर 25,038 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.97% गिरकर 3,738 पर आ गया.

अमेरिकी बाजारों में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

  • 3 सितंबर को डाउ जोन्स 0.054% फिसलकर 45,271 पर बंद हुआ.
  • नैस्डेक कंपोजिट 1.02% ऊपर और S&P 500 में 0.51% की तेजी रही.

निवेशकों की चाल (Share Market Update)

3 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,721.82 करोड़ के शेयर बेचे. घरेलू निवेशकों (DIIs) ने इसके उलट ₹2,679.86 करोड़ की नेट खरीदारी की.

अगस्त महीने में एफआईआई ने कुल ₹46,902.92 करोड़ की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹94,828.55 करोड़ की भारी भरकम खरीदारी दर्ज की.

Also Read This: पर्सनल लोन लेने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान, बाद में नहीं होगी परेशानी …

पिछला कारोबार (Share Market Update)

बुधवार, 3 सितंबर को भी शेयर बाजार में तेजी रही थी.

  • सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 पर बंद हुआ था.
  • निफ्टी 135 अंक की मजबूती के साथ 24,715 पर टिक गया.
  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही.
  • टाटा स्टील 5.87% उछला, जबकि टाइटन, महिंद्रा और जोमैटो जैसे शेयरों में 1% से ज्यादा की बढ़त रही.

कुल मिलाकर, GST बदलावों ने बाजार में नई ऊर्जा भर दी है. घरेलू निवेशकों का रुझान साफ है, वे विदेशी बिकवाली के दबाव के बावजूद भारतीय इक्विटी पर भरोसा जताते हुए लगातार खरीदारी कर रहे हैं.

Also Read This: Snehaa Organics IPO : 28 गुना सब्सक्राइब, आज होगा अलॉटमेंट फाइनल! जानिए कितना मुनाफा कमा सकते हैं निवेशक …