Share Market Update: पिछले हफ्ते भारी गिरावट झेलने के बाद सोमवार, 1 सितंबर को शेयर बाजार ने जबरदस्त वापसी की. सेंसेक्स +301.59 (0.38%) अंक चढ़कर 80,111.24 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी +101.30 (0.41%) अंक उछलकर 24,528.15के स्तर को पार कर चुका है.
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर हरे निशान में हैं. इनमें इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, जोमैटो और TCS ने 1% से ज्यादा की तेजी दिखाई है. हालांकि, रिलायंस, HUL और मारुति पर हल्का दबाव देखा जा रहा है.
निफ्टी में भी यही रफ्तार देखने को मिल रही है. 50 में से 40 शेयर बढ़त में हैं. खासकर NSE के IT, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स ने पूरे बाजार का माहौल बदल दिया है. हालांकि, FMCG, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में गिरावट का असर साफ दिख रहा है.
Also Read This: 200MP कैमरे और दुनिया का पहला Dimensity 9500 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, जल्द होगा लांच

Share Market Update
ग्लोबल मार्केट का असर (Share Market Update)
- एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला.
- जापान का निक्केई −681.73 (1.60%) गिरकर 41,850 पर आ गया.
- कोरिया का कोस्पी −47.32 (1.49%) टूटा और 3,138.69 पर फिसला.
वहीं हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 2.03% चढ़कर 25,585 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.47% उछलकर 3,876 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों ने पिछले हफ्ते दबाव झेला था. डाउ जोन्स 0.20% गिरकर 45,545 पर बंद हुआ. नैस्डेक 1.15% टूटा और S&P 500 0.64% नीचे रहा.
Also Read This: New Rules 1 September 2025: चांदी से लेकर LPG तक, आज से कई बड़े बदलाव, आम आदमी की जेबों पर सीधा असर, जानिए कहां होगा फायदा कहां होगा नुकसान
निवेशकों का मूड (Share Market Update)
घरेलू निवेशकों ने अगस्त महीने में जमकर खरीदारी की है. सिर्फ 29 अगस्त को DIIs ने 11,487.64 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की, जबकि FIIs ने 8,312.66 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे.
अगस्त में कुल मिलाकर FIIs ने 46,902.92 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 94,828.55 करोड़ की खरीदारी की. जुलाई में भी यही ट्रेंड रहा था. तब FIIs ने 47,666.68 करोड़ रुपए बेचे थे और DIIs ने 60,939.16 करोड़ रुपए खरीदे थे.
पिछले हफ्ते का झटका (Share Market Update)
पिछले हफ्ते बाजार पर दबाव हावी रहा. शुक्रवार, 29 अगस्त को सेंसेक्स 271 अंक टूटकर 79,810 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 74 अंक गिरकर 24,427 पर आ गया था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 बढ़त में रहे और 13 नीचे गए.
ITC और BEL जैसे 6 शेयर 2% तक चढ़े, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस 3% तक टूटे. निफ्टी में 23 शेयर बढ़े, 27 गिरे. रियल्टी, ऑटो और ऑयल-गैस में भारी गिरावट आई, लेकिन FMCG और मीडिया ने थामे रखा. पूरे हफ्ते में सेंसेक्स कुल 1,497 अंक गिरा और निफ्टी में भी दबाव देखने को मिला.
Also Read This: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: छोटे-बड़े बिजनेस के लिए नई AI सर्विस जल्द होगी लांच, Meta और Google के साथ करेगा काम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें