Share Market Update: आज यानी गुरुवार, 27 मार्च को शेयर बाजार में तेजी है. सेंसेक्स +335.60 (0.43%) अंक ऊपर 77,624.10 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी +100.70 (0.43%) अंक ऊपर 23,587.55 पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई के 30 शेयरों में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी है. लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी है, जबकि टाटा मोटर्स और सन फार्मा में गिरावट है.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट है. सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.20% की गिरावट आई है, जबकि पब्लिक सेक्टर बैंक सेक्टर में 1% की तेजी है.
Also Read This: ATM Charges Latest Update: RBI ने बढ़ा ATM यूजर्स को दिया झटका, अचानक बढ़ा दिया चार्ज

अमेरिका में विदेशी कारों पर ट्रंप का 25% टैरिफ (Share Market Update)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को विदेश से आयातित कारों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. इसका असर भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर पर दिख रहा है, जहां 2% से ज्यादा की गिरावट आई है. जगुआर और लैंड रोवर कार बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में आज करीब 6% की गिरावट आई है.
वैश्विक बाजार में गिरावट, FII की खरीदारी जारी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.93% नीचे है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.41% ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.54% ऊपर है.
26 मार्च को अमेरिका का डॉव जोन्स 0.31% नीचे 42,454 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 2.04% और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.12% नीचे आया.
Also Read This: देशभर में कई जगहों पर UPI सर्विस डाउन, Apps से ट्रांजेक्शन करने में परेशानी, X पर यूजर्स ने की शिकायत
26 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 696.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
बुधवार को सेंसेक्स में 728 अंकों की गिरावट (Share Market Update)
लगातार 7 दिनों की तेजी के बाद कल यानी बुधवार (26 मार्च) को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 728 अंकों की गिरावट के साथ 77,288 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 181 अंकों की गिरावट आई, और यह 23,486 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट आई, जबकि 4 में तेजी आई. सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाला इंडसइंड बैंक का शेयर 3.36% ऊपर बंद हुआ. जबकि एनटीपीसी और जोमैटो के शेयरों में 2.5% की गिरावट आई. एनएसई के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट आई, जबकि 10 में तेजी आई.
Also Read This: Car Loan Tips: सस्ते में मिलेगा कार लोन! इस बैंक ने बनाई खास योजना…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें