Share Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 19 सितंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. शुरुआती मजबूती के बाद सेंसेक्स −377.61 अंक यानी 0.45% टूटकर 82,636.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी −108.70 अंक यानी 0.43% गिरकर 25,314.90 पर आ गया.
Also Read This: Amazon-Flipkart Sale: फोन एक्सचेंज करने से पहले जान लें ये 5 खास टिप्स, वरना हो सकता है नुकसान

FMCG और ऑटो शेयरों में दबाव
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा दबाव FMCG और ऑटो सेक्टर पर दिख रहा है. NSE का FMCG इंडेक्स 0.50% और ऑटो इंडेक्स 0.25% नीचे है. इसके विपरीत, बैंकिंग शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है. खासकर सरकारी बैंकों का इंडेक्स 0.99% ऊपर है.
Also Read This: ‘Mobikwik App’ के हजारों यूजर्स रातों-रात बन गए लखपति: हरियाणा में डिजिटल पेमेंट कंपनी के यूजर्स ने निकाले 40 करोड़ रुपए, सिर्फ नूंह में ही 30 करोड़ निकले
ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला रुख
विदेशी बाजारों की दिशा आज अलग-अलग दिखाई दी. जापान का निक्केई 0.77% चढ़कर 45,652 पर पहुंच गया. वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.42% गिरकर 3,446 पर आ गया. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.16% बढ़कर 26,586 पर है. चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली 0.026% नीचे 3,830 पर कारोबार कर रहा है.
अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 18 सितंबर को डाउ जोन्स 0.27% बढ़कर 46,142 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट में 0.94% और S&P 500 में 0.48% की तेजी रही.
Also Read This: मारुति कारों पर GST का तोहफा: Alto से लेकर Invicto तक हुई भारी छूट, जानें नई कीमतें
निवेशकों की रणनीति
18 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में 366 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, घरेलू निवेशक (DIIs) कहीं ज्यादा आक्रामक दिखे और उन्होंने 3,326 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की.
अगर सितंबर महीने की अब तक की बात करें तो एफआईआई ने 10,962 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने 36,219 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है. अगस्त में विदेशी निवेशकों ने 46,902.92 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे, वहीं घरेलू निवेशकों ने 94,828.55 करोड़ रुपए झोंककर बाजार को मजबूती दी थी.
कल का बाजार रहा था हरा
गुरुवार, 18 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी रही थी. उस दिन सेंसेक्स 320 अंक ऊपर 83,014 पर और निफ्टी 93 अंक चढ़कर 25,424 पर बंद हुआ था. फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में जोरदार खरीदारी रही. जोमैटो, सनफार्मा, इंफोसिस और HDFC बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 3% तक की तेजी देखी गई थी.
Also Read This: Defence Stock : डिफेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को मिला 712 करोड़ का ऑर्डर, क्या अब बनेगा निवेशकों का नया मल्टीबैगर?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें