Share Market Update: 11 दिसंबर की सुबह शेयर बाजार ने एक बार फिर अपनी तेजी का (Positive Momentum) दिखाया. शुरुआती घंटों में सेंसेक्स करीब 357.77 अंक उछलकर 84,749.04 पर पहुंच गया, निफ्टी में भी मजबूत (Upside Move) देखने को मिला और यह +119.95 (0.47%) अंक चढ़कर 25,877.95 पर पहुंच गया. बैंकिंग, एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयर आज बाजार का मुख्य (Driving Force) बने हुए हैं.
Also Read This: Gold-Silver Price: सोने-चांदी में फिर आया करंट, एक क्लिक में जानिए आज कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई

ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला मूड (Mixed Sentiment)
- एशियाई बाजारों में आज हल्की गिरावट और हल्की तेजी दोनों देखने को मिली.
- जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58% गिरकर 50,308 पर आ गया.
- दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63% की गिरावट के साथ 4,109 पर.
- हांगकांग का हैंग सेंग 0.12% चढ़कर 25,571 पर पहुंचा.
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.36% गिरकर 3,886 पर आ गया.
- अमेरिकी बाजार में 10 दिसंबर को मजबूत (Bullish Close) देखने को मिला.
- डाउ जोन्स 1.05% की बढ़त के साथ 48,057 पर बंद हुआ.
- S&P 500 और NASDAQ Composite भी क्रमशः 0.67% और 0.33% ऊपर रहे.
Also Read This: ICICI Prudential AMC के IPO से पहले बड़ा धमाका: UK की Prudential ने 4.5% हिस्सेदारी बेचा, बाजार में हलचल तेज
FIIs की बिकवाली जारी, DIIs बने बाज़ार का सहारा (Support System)
10 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में ₹1,674 करोड़ की जोरदार बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,498 करोड़ के शेयर खरीदे, जिससे बाज़ार को स्थिरता (Stability) मिली.
दिसंबर की शुरुआत से अब तक FIIs कुल ₹16,470 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं. वहीं DIIs ने इस अवधि में ₹32,305 करोड़ की भारी खरीद की है. यह साफ दिखाता है कि बाज़ार को घरेलू निवेशकों की (Strong Backing) मिल रही है.
नवंबर में भी FIIs ने ₹17,500 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs की खरीदी ₹77,083 करोड़ तक पहुंच गई थी.
कल बाजार में थी कमजोरी (Market Pressure)
10 दिसंबर को बाज़ार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 275 अंक फिसलकर 84,391 पर और निफ्टी 82 अंक गिरकर 25,758 पर बंद हुआ. आज की शुरुआत कल के (Negative Sentiment) से बिल्कुल उलट रही, क्योंकि बाज़ार ने मजबूत रिकवरी दिखाई है.
Also Read This: Stock Market Setup: ग्लोबल रैली के दम पर बाजार आज मजबूत शुरुआत के लिए तैयार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



