Share Market Update: आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी (Share Market Update) दिन मंगलवार 22 अप्रैल को शेयर बाजार (Share Market) में तेजी है. सेंसेक्स करीब +353.76 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 79,762.26 पर बिजनेस कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी +101.80 (0.42%) अंकों से ज्यादा की तेजी (Share Market Update)  के साथ 24 हजार 197.00 के लेवल पर है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 में तेजी है. जोमैटो, कोटक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की तेजी है. इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.50 प्रतिशत की गिरावट है. इंफोसिस, पावर ग्रिड और एयरटेल में 1 प्रतिशत तक की गिरावट है.

निफ्टी के 50 शेयर्स में से 46 में तेजी है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, मेटल, सरकारी बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1 प्रतिशत की तेजी है.

Also Read This: Just Dial Quarterly Results: शेयर में जोरदार तेजी, निवेशक हो गए गदगद…जानिए उछाल की वजह

अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई बाजार में मिलाजुला रुख

21 अप्रैल को, अमेरिकी डाउ जोन्स 972 अंक (2.48%), नैस्डैक कंपोजिट 416 अंक (2.55%) और एसएंडपी 500 इंडेक्स 125 अंक (2.36%) की गिरावट के साथ बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई 24 अंक (0.071%) की गिरावट के साथ 34,255 पर है. कोरिया का कोस्पी 4 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 2,493 पर कारोबार कर रहा है.

चीन का शंघाई कंपोजिट 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3 हजार 302 पर कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21 हजार 316 पर बिजनेस कर रहा है.

21 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1 हजार 970.17 करोड़ रुपए और भारतीय घरेलू इनवेस्टर्स (DII) ने 246.59 करोड़ रुपए के शुद्ध शेयर खरीदे.

Also Read This: Crude Oil Prices Details: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए क्या petrol-diesel का गिरेगा भाव…