Share Market Update: शेयर बाजार की आज की सुबह सामान्य नहीं थी. सोमवार 26 नवंबर को खुले बाजार ने शुरुआती सुस्ती को पीछे छोड़ते हुए अचानक तेजी पकड़ ली और सेंसेक्स करीब +654.38 (0.77%) अंकों की छलांग के साथ 85,241.38 के आसपास ट्रेड करने लगा.
निफ्टी भी पीछे नहीं रहा. यह लगभग +201.70 (0.78%) अंक चढ़कर 26,086.50 के स्तर पर पहुंच गया. आज की बढ़त में ऑटो, मेटल और IT सेक्टर सबसे आगे रहे, जिन्होंने बाजार को मजबूती से ऊपर खींचा.
Also Read This: दिल्ली में शुरू हुआ ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय निवेशकों से कर रहे हैं सीधा संवाद…

ग्लोबल मार्केट से मिला ताकत का संकेत
भारतीय बाजार की तेजी का एक बड़ा कारण एशिया और अमेरिका से मिले ग्रीन सिग्नल भी रहे.
एशियाई बाजारों की स्थिति
- कोरिया का कोस्पी: 1.62% उछलकर 3,920 पर
- हांगकांग का हैंगसेंग: 0.25% ऊपर 25,958 पर
- जापान का निक्केई: 1.94% की बढ़त के साथ 49,605 पर ट्रेड
एशियाई बाजारों की यह मजबूती भारतीय निवेशकों की सेंटीमेंट को और मजबूत करने वाली रही.
Also Read This: Business Leader: अरविंद अग्रवाल – कृषि व्यवसाय से सामाजिक उत्थान तक की प्रेरणादायी यात्रा Also Read This:
अमेरिकी बाजार भी हरे निशान पर बंद
25 नवंबर को अमेरिकी इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए.
- डाउ जोन्स: 1.43% चढ़कर 47,112
- नैस्डैक: 0.67% की बढ़त
- S&P 500: 0.91% की तेजी
वैश्विक माहौल फिलहाल बाजार के लिए सपोर्टिव दिख रहा है.
Also Read This: तेजस हादसे के बाद HAL में धमाका ! क्रैश के बाद निवेशकों में घबराहट, शेयरों में उथल-पुथल
घरेलू निवेशक बनाए हुए हैं बाजार में जान
25 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार से करीब ₹917 करोड़ की बिकवाली की. इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹3,423 करोड़ की खरीदारी कर बाजार को संभाल लिया.
अगर पूरे नवंबर महीने की गतिविधि देखें-
FIIs ने इस महीने अब तक ₹17,227 करोड़ की बिक्री की है, जबकि DIIs ने ₹62,746 करोड़ की खरीदारी की है. यह साफ दिखाता है कि भारतीय बाजार फिलहाल घरेलू निवेशकों के भरोसे मजबूत बना हुआ है, जो गिरावट में भी खरीदारी कर बाजार को स्थिर रख रहे हैं.
बीते दिन रहा था बाजार का कमजोर मूड
इस तेजी से ठीक पहले, यानी 25 नवंबर को बाजार कमजोर रहा. सेंसेक्स 314 अंक गिरकर 84,587 पर बंद हुआ. निफ्टी 75 अंक टूटकर 25,885 पर आ गया. आज की रिकवरी ने पिछले दिन की गिरावट को काफी हद तक संतुलित कर दिया है.
Also Read This: बायबैक की खबर से बाजार में हलचल: कंपनी का सरप्राइज मूव सामने आया, आखिर 100 करोड़ की यह कहानी क्या कहती है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

