Share Market Update: आज 22 जनवरी (गुरुवार) को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स +521.18 (0.64%) अंक की बढ़त के साथ 82,430.81 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी भी +183.35 (0.73%) अंक ऊपर चढ़कर 25,340.85 पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जबकि सिर्फ 2 शेयर गिरावट में हैं. जोमैटो, एशियन पेंट्स और SBI के शेयरों में 4 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है. लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते आज बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है.

Also Read This: ‘मैं पीएम मोदी की बहुत इज्जत करता हूं, जल्द अच्छी ट्रेड डील होगी…’, टैरिफ धमकियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Share Market Update
Share Market Update

Also Read This: INDO SMC IPO Listing : निवेशकों से मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, लेकिन फिर भी फ्लैट एंट्री ने दिया शॉक, जानिए कितने गुना सब्सक्राइब हुआ ?

ग्लोबल बाजारों में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 5,001 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 1.77 फीसदी ऊपर 53,706 पर पहुंच गया है.

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरकर 26,545 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.15 फीसदी फिसलकर 4,110.86 पर ट्रेड कर रहा है.

21 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली थी. डाउ जोन्स 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 49,077.23 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 1.18 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 1.16 फीसदी ऊपर बंद हुआ.

Also Read This: Stock Market Prediction: लगातार 3 दिन गिरावट, बैंक निफ्टी में कमाई की स्ट्रैटजी, जानिए रिकवरी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स ?

विदेशी निवेशकों ने 21 जनवरी को 1,787 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

21 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 1,787.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 4,520.47 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की.

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान बाजार को सहारा देने के लिए DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Also Read This: GRE Renew Enertech IPO : निवेशकों को लगा जोरदार झटका, लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, जानिए कितने परसेंट टूटे स्टॉक ?

कल बाजार में रही थी गिरावट

21 जनवरी (बुधवार) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 270 अंक टूटकर 81,909 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 75 अंक गिरकर 25,157 पर बंद हुआ.

ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स अपने दिन के निचले स्तर 81,124 से 1,000 से ज्यादा अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी भी 24,919 के निचले स्तर से 300 से ज्यादा अंक ऊपर गया. हालांकि उस दिन बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली का दबाव देखने को मिला था.

Also Read This: Shoppers Stop Shares : कंपनी के 10% टूटे शेयर, निवेशकों में मची बेचने की होड़, जानिए कितने हजार करोड़ का घाटा ?