शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (9 जनवरी) को गिरावट देखने को मिल रही है. क्वालिटी करीब 168.10 (-0.22%) अंकों की गिरावट के साथ 77,980.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मेडिक करीब 58.40 (-0.25%) अंकों की गिरावट के साथ 23,630.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. प्लांट के 30 शेयर्स में से 5 में तेजी और 25 में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, जादूगर के 50 शेयर्स में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट दर्ज की गई है.

एन डिस्कनेक्ट सेक्टोरल इंजीनियर्स की बात करें तो मेड ऑटो में 0.65 प्रतिशत और ऑटो में 0.50 प्रतिशत की तेजी है. जबकि अन्य सभी सेक्टर में गिरावट है. मेडिकल बैंक में 0.51, ऑर्केस्ट्रा में 0.53 और मेडिकल पी.एस.यू.आई. गवर्नमेंट बैंक के शेयर में 0.67 की गिरावट है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

कैसा है एशियाई बाजार का कारोबार ?

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.76 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है. वहीं, चीन की शंघाई कंपनी का शेयर 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के आइडिया का आज आखिरी दिन है. युवाओं के लिए निवेश का आज आखिरी मौका है. 14 जनवरी को स्कॉटिया पर शेयर में एंगेजमेंट होगा. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …

एन डॉक्स के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3 हजार 362.18 करोड़ रुपए के शेयर्स कमाए. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीओआई) ने 2 हजार 716.28 करोड़ रुपए कमाए. 8 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42 हजार 635 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 0.16 प्रतिशत बढ़कर 5 हजार 918 पर पहुंच गया, जबकि नैस्डैक 0.055 प्रतिशत बढ़कर 19 हजार 478 पर पहुंच गया.