Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 20 जनवरी को सेंसेक्स 276.17 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 76 हजार 895.50 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 67.25 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 270.45 पर बिजनेस कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 12 में तेजी और 18 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 16 में तेजी और 35 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में सभी सेक्टर बढ़त के साथ बिजनेस कर रहे हैं. प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर सबसे ज्यादा 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिजनेस कर रहा है.
एशियाई बाजारों में बढ़त
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.29 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.076 प्रतिशत ऊपर है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 17 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 3 हजार 318.06 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 2 हजार 572.88 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
17 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43 हजार 487 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 996 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स में 1.51 प्रतिशत की तेजी आई.
शुक्रवार को कैसा था बाजार? (Share Market Update)
इससे पहले शुक्रवार यानी 17 जनवरी को सेंसेक्स 423 अंकों की गिरावट के साथ 76 हजार 619 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 109 अंकों की गिरावट आई. यह 23 हजार 201 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट आई. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 29 में तेजी और 21 में गिरावट आई. जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के क्लोज हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.17 प्रतिशत की गिरावट रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें