Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 1 जनवरी को मामूली बढ़त देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 406.88 (0.52%) अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 78,545.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 115.15 (0.49%) अंकों से ज्यादा की तेजी है. यह 23,759.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है. आज बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, फार्मा और आईटी शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है.
इस आईपीओ का दूसरा दिन
इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक (Indo Farm Equipment Limited) ऑफर यानी आईपीओ का आज दूसरा दिन है. इनवेस्टर्स इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) में लिस्ट होंगे.
मंगलवार को कैसा रहा बाजार का हाल? (Share Market Update)
इससे पहले साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 78 हजार 139 पर क्लोज हुआ था. वहीं, निफ्टी बिना किसी बदलाव के 23 हजार 644 पर बंद क्लोज था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक