Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज (13 जनवरी) सेंसेक्स में करीब 586.88 (-0.76%) की गिरावट देखने को मिल रही है. यह 76,792.02 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 206.45 (-0.88%) अंकों की गिरावट आई है. यह 23,225.05 पर बिजनेस कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 9 में तेजी है, जबकि शेष 21 में गिरावट है. वहीं, निफ्टी के 50 शेयर्स में से 11 में तेजी और 39 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है. वहीं, मेटल में 1.06 प्रतिशत हेल्थकेयर के साथ-साथ ऑटो, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.30 प्रतिशत की गिरावट है.
वैश्विक बाजार में गिरावट देखने को मिली
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 जनवरी) को एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.05 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली. वहीं, कोरिया का कोस्पी आज 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में भी आज 0.45 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 जनवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2 हजार 254.68 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 3 हजार 961.92 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
10 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 1.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41 हजार 938 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.54 प्रतिशत गिरकर 5 हजार 827 पर, जबकि नैस्डैक इंडेक्स 1.63 प्रतिशत गिरकर 19,161 पर क्लोज हुआ.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में 1845 अंकों की गिरावट आई थी (Share Market Update)
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 जनवरी) को सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 77 हजार 378 पर क्लोज हुआ. निफ्टी में भी 95 अंकों की गिरावट आई. यह 23 हजार 431 के स्तर पर क्लोज हुआ.
बीएसई स्मॉलकैप 1 हजार 298 अंकों की गिरावट के साथ 52 हजार 722 के स्तर पर क्लोज हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 में गिरावट और 8 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 36 में गिरावट और 14 में तेजी रही, जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें