Share Market Update: आज साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 482.72 (-0.62%) अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,765.41 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 122.40 (-0.52%) अंकों की गिरावट के साथ 23,522.50 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में (Out of 30 shares of Sensex) से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से (Out of 50 shares of Nifty) 32 में गिरावट और 18 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स (NSE sectoral index) में आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.62 प्रतिशत की गिरावट (highest fall of 1.62 percent) के साथ बिजनेस कर रहा है.
Share Market Update: एशियाई बाजारों में भी गिरावट
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.96 प्रतिशत की गिरावट और कोरिया का कोस्पी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 30 दिसंबर को foreign investors (एफआईआई) ने 1 हजार 893.16 करोड़ रुपए के शेयर्स (sold shares) बेचे. इस दौरान domestic investors (डीआईआई) ने 2 हजार 173.86 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे (bought shares).
30 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस (America’s Dow Jones closed) 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ (Share Market Update) 42 हजार 573 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 index 1.07 प्रतिशत (Share Market Update) गिरकर 5 हजार 906 और नैस्डैक (Nasdaq closed) 1.19 प्रतिशत गिरकर 19,486 पर क्लोज हुआ.
सोमवार को कैसा था कारोबार ?
इससे पहले कल यानी 30 दिसंबर को सेंसेक्स 450 अंकों की गिरावट के साथ 78 उपज 248 पर ल्जो हुआ था. निफ्टी में भी 168 अंकों की गिरावट रही. यह 23 हजार 640 पर क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक