Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 16 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 81,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट है, यह 25,000 पर कारोबार कर रहा है.
आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. मेटल और एनर्जी शेयरों में तेजी है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.43% और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.40% ऊपर कारोबार कर रहा है.
15 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.75% गिरकर 42,740 और नैस्डैक 1.01% गिरकर 18,315 पर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 भी 0.76% गिरकर 5,815 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 15 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹1,748 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹1 करोड़ के शेयर खरीदे.
Share Market Update: कल बाजार में आई थी गिरावट
इससे पहले कल यानी 15 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 152 अंकों की गिरावट के साथ 81,820 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 70 अंकों की गिरावट आई थी, यह 25,057 पर बंद हुआ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक