Share Market Update: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 10 जनवरी को सेंसेक्स 89.16 (0.11%) अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,709.37 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 3.85 (0.016%) अंकों की बढ़त के साथ 23,530.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स (Share Market) में से 32 में गिरावट और 18 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स (NSE sectoral index) में आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ बिजनेस कर रहे हैं.
एशियाई बाजारों में कैसा चल रहा कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.83 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.0044 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिजनेस कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिजनेस कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 9 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 7 हजार 170.87 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 7 हजार 639.63 करोड़ रुपए के स्टॉक खरीदे.
9 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन के शोक में अमेरिकी शेयर बाजार बंद रहा. वह 100 वर्ष के थे और अमेरिकी इतिहास में सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले राष्ट्रपति थे.
कल कैसा रहा रहा शेयर बाजार का हाल ? (Share Market Update)
इससे पहले कल यानी 9 जनवरी को सेंसेक्स 528 अंकों की गिरावट के साथ 77 हजार 620 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी भी 162 अंकों की गिरावट के साथ 23 हजार 526 पर क्लोज हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 640 अंक गिरकर 54 हजार 021 पर क्लोज हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 21 गिरे और 9 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 34 गिरे और 16 चढ़े, जबकि एक शेयर बिना किसी बदलाव के क्लोज हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स (NSE sectoral index) में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक