Share Market Update: आज यानी बुधवार 19 मार्च को सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 75 हजार 500 से ऊपर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 89 अंकों की तेजी है. यह 22 हजार 923 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 में तेजी है. टाटा स्टील, जोमैटो और बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा करीब 2 फीसदी की तेजी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 38 में तेजी और 12 में गिरावट है.

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी में सबसे ज्यादा 1.64 फीसदी की गिरावट है. वहीं, मेटल में 0.88 फीसदी, रियल्टी में 1.08 फीसदी और सरकारी बैंकों के शेयरों में 1.15 फीसदी की तेजी है.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.69% और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.072 प्रतिशत ऊपर है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.020 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा है.

कल, मंगलवार, 18 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,462.96 करोड़ रुपये और घरेलू निवेशकों (DII) ने 2,028.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

18 मार्च को अमेरिका का डॉव जोन्स 0.62 प्रतिशत गिरकर 41 हजार 581 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 1.71 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 प्रतिशत गिर गया.

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ 20 मार्च को खुलेगा. निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 28 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.