Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 8 अक्टूबर को करीब 500 अंकों की बढ़त के साथ 81,570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 170 अंकों की तेजी है, यह 24,970 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट है. आईटी और ऑटो सेक्टर को छोड़कर सभी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.20% नीचे है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 7.38% नीचे है और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.81% ऊपर है.
7 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.94% नीचे 41,954 और नैस्डैक 1.18% नीचे 17,923 पर बंद हुआ था. एसएंडपी 500 भी 0.96% की गिरावट के साथ 5,695 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 7 अक्टूबर को ₹8,293.41 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹13,245.12 करोड़ के शेयर खरीदे.
कल बाजार में गिरावट (Share Market Update)
इससे पहले कल यानी 7 अक्टूबर को सेंसेक्स 638 अंक गिरकर 81,050 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 218 अंक गिरकर 24,795 पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 1,827 अंक गिरकर 54,117 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 गिरे और 7 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 गिरे और 10 चढ़े. एनएसई के आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी गिरावट के साथ बंद हुए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक