Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज निवेशक खुश नजर आ रहे हैं. गुरुवार सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने जोरदार शुरुआत की और दोपहर तक यह 600 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 83,400 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी भी 200 अंकों की छलांग लगाकर 25,430 के पार पहुंच गया.

यह उछाल सामान्य नहीं है. बाजार विश्लेषकों के मुताबिक इस तेजी के पीछे कुछ बड़े ट्रिगर्स हैं, जो अचानक निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं.
कौन से शेयर बन रहे हैं तेजी के इंजन?
- बीएसई के 30 में से 23 शेयरों में मजबूती देखने को मिली.
- बीईएल और भारती एयरटेल में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा जैसे दिग्गजों में मामूली गिरावट (~0.5%) देखने को मिली.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बढ़त एनएसई के मेटल सेक्टर में देखने को मिली, जहां 0.8% की उछाल दर्ज की गई. आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर भी मजबूत रहे. हालांकि, रियल्टी और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर दबाव देखने को मिला. वैश्विक बाजार में क्यों है मिलाजुला रुख?
एशियाई बाजारों में अलग-अलग संकेत दिखे:
- जापान का निक्केई 1.05% बढ़कर 39,350 पर पहुंच गया
- कोरिया का कोस्पी 2.24% गिरकर 3,039 पर आ गया
- हांगकांग का हैंग सेंग 0.48% गिर गया, जबकि
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% बढ़कर 3,460 पर बंद हुआ
बुधवार रात अनिश्चितता के बीच अमेरिकी बाजार भी मिले-जुले बंद हुए:
- डॉव जोन्स 0.25% गिरकर 42,982 पर आ गया
- NASDAQ 0.31% बढ़कर 19,974 पर पहुंच गया
- S&P 500 6,092 पर सपाट बंद हुआ
निवेशकों की चाल – कौन खरीद रहा है, कौन बेच रहा है?
25 जून को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,427.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,372.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
जून में अब तक: एफआईआई ने 5,670.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. डीआईआई ने मजबूत पकड़ बनाए रखी और 69,960.63 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.
मई में, एफआईआई ने 11,773 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे और डीआईआई ने 67,642 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
पिछले दिन भी बाजार में तेजी का दौर रहा
बुधवार, 25 जून को बाजार ने जोरदार क्लोजिंग दी: सेंसेक्स 700 अंक बढ़कर 82,756 पर पहुंचा. निफ्टी 200 अंक बढ़कर 25,245 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी आई. टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में 1% की तेजी आई और ये 3.75% पर पहुंच गईं.
वहीं बीईएल में मामूली गिरावट आई है. निफ्टी के 50 में से 42 शेयर हरे निशान पर. ऑटो, आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर में 2% तक की तेजी दिखी.
इस तेजी के पीछे क्या वजह है?
विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू निवेशकों का लगातार समर्थन मेटल और फार्मा सेक्टर में मजबूती एफएंडओ एक्सपायरी से पहले ट्रेडिंग में वॉल्यूम में बढ़ोतरी और जून तिमाही के नतीजों को लेकर उम्मीदें इन सबने बाजार को नई ऊर्जा दी है.
मुंबई के वित्तीय विश्लेषक ने कहा कि “यह तेजी जारी रहेगी या नहीं, यह वैश्विक संकेतों और आगामी आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- ओडिशा के समाचार पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:
- क्या बिहारी होना एक अभिशाप है? मदद मांगने पर CM नीतीश के सांसद ने पूरे बिहारी समाज को दी गाली, AUDIO वायरल
- बालासोर कॉलेज और बलंगा की घटनाओं को लेकर बीजद सांसदों ने संसद भवन में किया प्रदर्शन, 1 अगस्त से दूसरे चरण का आंदोलन
- स्पा सेंटर में देर रात हंगामा: देह व्यापार समेत अनैतिक गतिविधियों का आरोप, बवाल के बाद पुलिस ने किया सीज
- ‘बस लौट आओ सविता… घर तुम्हारे बिना वीरान है’, दो बच्चों संग गायब हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति
- CG Transfer Breaking : राज्य प्रशासनिक सेवा के 75 अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट…