Share Market Update: शेयर बाजार ने आज यानी 26 सितंबर को लगातार 7वें दिन ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,462 और निफ्टी ने 26,087 को छुआ. फिलहाल सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों और निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ अपने ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है.

आज एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में तेजी है. जापान का निक्केई 2.49% और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.71% ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.58% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

25 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.70% की गिरावट के साथ 41,914 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.043% की बढ़त के साथ 18,082 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 0.19% की गिरावट आई.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 25 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 973.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 1,778.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

कल भी बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

इससे पहले कल यानी 25 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार छठे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,247 और निफ्टी ने 26,032 को छुआ था.

इसके बाद सेंसेक्स 255 अंकों की बढ़त के साथ 85,169 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 63 अंकों की तेजी रही, यह 26,004 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो, आईटी, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली.