Share Market Update: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बाद आज यानी 20 सितंबर को सेंसेक्स ने 84,181 और निफ्टी ने 25,716 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. फिलहाल सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 84,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी भी 280 अंकों की तेजी के साथ 25,700 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 44 में तेजी और 6 में गिरावट है.

मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.54% की तेजी है. वहीं, रियल्टी सेक्टर में 1.10%, पीएसयू बैंकों में 0.73%, तेल और गैस में 0.49%, ऑटो में 0.45% और एफएमसीजी में 0.33% की बढ़त देखने को मिली है. जबकि निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.38% की गिरावट देखने को मिली है.

जापान का निक्केई 2.10% चढ़ा

एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिली है. जापान का निक्केई 2.10% और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.72% चढ़ा है. चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में मामूली गिरावट देखने को मिली है.

19 सितंबर को अमेरिकी बाजार का डॉव जोन्स 1.26% की बढ़त के साथ 42,025 पर बंद हुआ. नैस्डैक 2.51% की बढ़त के साथ 18,013 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 में 1.70% की बढ़त देखने को मिली है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 19 सितंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,547 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,012 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

कल शेयर बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद कल यानी 19 सितंबर को शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 83,773 और निफ्टी ने 25,611 को छुआ.

हालांकि, इसके बाद बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 236 अंकों की बढ़त के साथ 83,184 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 38 अंकों की तेजी के साथ 25,415 पर बंद हुआ. एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में तेजी रही.