Share Market Update: आज यानी 25 नवंबर को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,344.61 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 80,461.72 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 434.80 अंकों की उछाल है. यह 24,342.05 पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 में तेजी और 1 में गिरावट है. एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

विदेशी निवेशकों ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 1.53% और कोरिया का कोस्पी 1.61% ऊपर है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.013% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

22 नवंबर को यूएस डाउ जोंस 0.97% बढ़कर 44,296 पर और एसएंडपी 500 0.35% बढ़कर 5,969 पर बंद हुआ. नैस्डैक भी 0.16% बढ़कर 19,003 पर बंद हुआ.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 22 नवंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹1,278.37 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹1,722.15 करोड़ के शेयर खरीदे.

Share Market Update: शुक्रवार को कैसा रहा बाजार का हाल ?

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961 अंकों की तेजी के साथ 79 हजार 117 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी भी 557 अंकों की बढ़त के साथ 23 हजार 907 पर बंद हुआ था. Sensex के 30 शेयर्स में से 29 में उछाल और 1 में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 49 में उछाल और 1 में गिरावट रही.