Share Market Update: शेयर बाजार में आज 13 जनवरी को गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरकर 83,700 के लेवल (Share Market Update) पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी लगभग 50 अंक नीचे है. 25 हजार 700 के लेवल पर बिजनेस कर रहा है.

share-karobar-(1)-(1)_fvs5hbqotf_WhxEjco70r

Share Market Update: 30 सेंसेक्स शेयरों में से 25 नीचे हैं (Share Market Update) और 5 ऊपर हैं. ऑटो और IT शेयरों में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है. निफ्टी का मीडिया सेक्टर 1.12% ऊपर है.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

Share Market Update: एशियाई बाजारों में, दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.80 प्रतिशत बढ़कर 4,661 पर और जापान का निक्केई इंडेक्स 3.08 प्रतिशत बढ़कर 53,540 पर है. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.94 प्रतिशत बढ़कर 26,858 पर और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.035 प्रतिशत गिरकर 4,163 पर है. 12 जनवरी को, US डाउ जोन्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 49,590 पर बंद हुआ. नैस्डैक कम्पोजिट 0.26% बढ़ा. S&P 500 में 0.16% की बढ़त हुई.

विदेशी निवेशकों ने ₹3,638 करोड़ के शेयर बेचे

12 जनवरी को, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹3,638 करोड़ के शेयर बेचे.
इस दौरान, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹5,839 करोड़ के शेयर खरीदे.

दिसंबर 2025 में, FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान, DIIs, जो बाजार को सपोर्ट कर रहे थे, उन्होंने ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे.

कल बाजार में तेजी थी

12 जनवरी को शेयर बाजार में तेजी आई. सेंसेक्स 302 अंक बढ़कर 83,878 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 107 अंक बढ़कर 25,790 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 25 में तेजी देखी गई. आज एनर्जी, मेटल और बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी आई, जबकि रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा स्टॉक्स में गिरावट आई.