Share Market Update : सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (5 मार्च) को सेंसेक्स में 800 अंकों की बढ़त है. 73 हजार 850 के स्तर पर बिजनेस कर रहा है. वहीं निफ्टी में करीब 300 अंकों का उछाल है. यह 22 हजार 350 के ऊपर बिजनेस कर रहा है. आईटी और रियल्टी शेयर्स में जोरदार खरीदारी चल रही है.

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त निफ्टी मेटल में है. इसमें 3.33 प्रतिशत की तेजी है. ऑटो में 2.66 प्रतिशत, सरकारी बैंक इंडेक्स में 2.42 प्रतिशत, आईटी में 2.49 प्रतिशत और रियल्टी में 2.37 प्रतिशत की तेजी है.

सेंसेक्स पर एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी है. बजाज फाइनेंस में 2 प्रतिशत की गिरावट है. एचडीएफसी बैंक में मामूली गिरावट है.

Share Market Update : एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिका में गिरावट

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.068 प्रतिशत और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.04 प्रतिशत ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.0012 प्रतिशत नीचे है.

4 मार्च को विदेशी निवेशकों (FII) ने 3,405.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,851.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

4 मार्च को अमेरिका का डाउ जोंस 1.55 प्रतिशत गिरकर 42,520.99 पर बंद हुआ. S&P 500 में 1.22 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 0.35 प्रतिशत की गिरावट आई.

मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट रही

Share Market Update : मंगलवार (4 मार्च) को निफ्टी लगातार 10वें दिन 22,082 पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 36 अंकों की गिरावट आई. वहीं, सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 72,990 पर आ गया. Auto और IT stocks सबसे ज्यादा गिरे.

निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.31 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, आईटी इंडेक्स में 0.90 प्रतिशत की गिरावट आई. मीडिया में 2.37 प्रतिशत और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 1.56 प्रतिशत की तेजी आई. मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 0.5 प्रतिशत की तेजी आई.