Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 13 दिसंबर को 887 अंकों (1.04%) की बढ़त के साथ 82 हजार 177 पर क्लोज हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 80 हजार 082 से 2,131 अंक उबरकर दिन के उच्चतम स्तर 82 हजार 213 को टच कर दिया है.
वहीं, निफ्टी भी 219 अंकों (0.89%) की उछाल के साथ 24 हजार 768 पर क्लोज हुआ. ट्रेड के दौरान निफ्टी दिन के निचले स्तर 24 हजार 180 से 612 अंक उबरकर दिन के हाई लेवल 24 हजार 792 को टच कर दिया है.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.29 प्रतिशत की तेजी रही.
जानिए एशियाई बाजारों का हाल ?
भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी ने बाजार को ऊपर धकेला. वहीं, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व ने सेंसेक्स को नीचे खींच लिया.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.95 प्रतिशत की गिरावट और कोरिया के कोस्पी में 0.50 प्रतिशत की तेजी रही. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 12 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 3 हजार 560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2 हजार 646.65 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
12 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43 हजार 914 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.54 प्रतिशत गिरकर 6 हजार 51 पर और नैस्डैक 0.66 प्रतिशत गिरकर 19 हजार 902 पर क्लोज हुआ.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें