Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 26 दिसंबर को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 5.79 (0.74%) से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 78,467.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 10.95 (0.46%) से ज्यादा अंकों की तेजी है. यह 23,738.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज ऑटो और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, आईटी और एफएमसीजी शेयर्स में आज गिरावट देखने को मिल रही है.
आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन
यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज तीसरा और आखिरी दिन है. 31 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में लिस्ट होंगे.
बुधवार को बाजार में गिरावट आई थी (Share Market Update)
इससे पहले 24 दिसंबर को शेयर बाजार में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 67 अंकों की गिरावट के साथ 78 हजार 472 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 25 अंकों की गिरावट आई थी, यह 23 हजार 727 पर क्लोज हुआ था.
वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 205 अंकों की बढ़त के साथ 55 हजार 023 पर क्लोज हुआ था. वहीं, क्रिसमस की छुट्टी के कारण 25 दिसंबर को शेयर बाजार क्लोज था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक