रेल विकास निगम लिमिटेड (Rail Vikas Nigam Limited) के निवेशक इस समय काफी फायदे में चल रहे हैं. दरअसल, RVNL के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से जोरदार तेजी दिख रही है. पांच दिनों में यह शेयर 54 फीसदी चढ़ गया है. लेकिन फिलहाल इसमें 0.75 फीसदी की मामूली गिरावट आ गई है.

जिसके बाद अभी भी निवेशक जमकर मुनाफे में हैं. फिलहाल 0.75 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 104 रुपए (RVNL Share Price) पर ट्रेड हो रहा है. इंट्रा-डे में आज यह BSI पर 114.62 रुपए पर पहुंच गया था, जो इसका रिकॉर्ड हाई है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयर 120 रुपए तक पहुंच सकते हैं, लेकिन कुछ प्रॉफिट बुक करने की भी सलाह दी गई है.

निवेश के लिए अपनाएं ये स्ट्रैटजी

पिछले चार कारोबारी दिनों की बात करें, तो रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयरों का ट्रेडिंग वॉल्यूम औसत से ऊपर रहा और आज भी ऐसी स्थिति दिख रही है. इसके शेयर 21, 50, 100 और 200 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर ट्रेडिंग का रुझान बनाए रखा है. डेली चार्ट पर इसने मजबूत कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और लगातार चार दिनों तक इसने हायर हाई और हायर बॉटम बनाया है. Read More – World Penguin Day : अपने खाने के लिए बहुत लंबी दूरी तय करते हैं पेंगुइन, जानिए उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें …

डेली चार्ट पर इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 88.50 और वीकली चार्ट पर 79.5 है जो मजबूत दिख रहा है, लेकिन यह कुछ हद तक ओवरसोल्ड टेरिटरी में भी है. ऐसे में एक्सपर्ट ने कुछ प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है और बाकी निवेश को 120 रुपए के टारगेट पर बनाए रखने की सलाह दी है.

जीईपीएल कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट Vidnyan Sawant के मुताबिक, 120 रुपए के टारगेट प्राइस पर जो शेयर होल्ड कर रहे हैं, उसके लिए 98 रुपए का टारगेट प्राइस जरूर मेंटेन करें. ChartAnalytics.co.in की फाउंडर और ट्रेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट Foram Chheda का भी मानना है कि वॉल्यूम में उछाल से इसके भाव को सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन उनका भी मानना है कि कुछ प्रॉफिट बुक करना बेहतर है और बाकी निवेश 90 रुपए के स्टॉप लॉस पर बनाए रखें. Read more – Singham Again : फिर से पर्दे पर लौटने को तैयार हैं Rohit Shetty और Ajay Devgan, ‘सिंघम अगेन’ के रिलीज डेट की हुई घोषणा …

10 महीने में 295% चढ़ गया (Rail Vikas Nigam Limited)

पिछले साल 21 जून 2022 को रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam Limited) के शेयर महज 29 रुपए में मिल रहे थे. अब यह दस महीने में 295 फीसदी उछलकर 26 अप्रैल 2023 को 114.62 रुपए पर पहुंच गए. यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है. पिछले हफ्ते 19 अप्रैल को यह 74.41 रुपए पर बंद हुआ था और आज यह 114.62 रुपए पर पहुंच गया यानी कि पांच कारोबारी दिनों में यह 54 फीसदी से ऊपर चढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.