JTL Industries Share: भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ सालों में कई मल्टीबैगर शेयर दिए हैं. इन शेयरों ने अपने निवेशकों को खूब पैसा कमाया है. आज हम जिस शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, 3 साल पहले इसकी कीमत महज 15 रुपये हुआ करती थी, लेकिन अब इसका एक शेयर 350 रुपये से भी ज्यादा में मिलता है.

आज हम आपको जेटीएल इंडस्ट्रीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इस शेयर ने कोविड के बाद के दौर में जबरदस्त तेजी दिखाई है. पिछले 3 साल के दौरान इसकी कीमत में 2,300 फीसदी का इजाफा हुआ है. अब यह कंपनी अपने शेयरधारकों को एक और बड़ा तोहफा देने जा रही है. कंपनी जल्द ही अपने शेयरधारकों के लिए बोनस जारी कर सकती हैं.

महीने के अंत में बैठक

जेटीएल इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक (JTL इंडस्ट्रीज़ बोर्ड मीटिंग) इस महीने के अंत में होने वाली है. 29 जुलाई 2023 को होने वाली बैठक में जेटीएल इंडस्ट्रीज का बोर्ड बोनस शेयरों के मुद्दे पर विचार करेगा और इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी देगा. बोर्ड की मंजूरी के बाद प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. इसके बाद मौजूदा नियमों के मुताबिक पात्र शेयरधारकों को बोनस शेयरों का लाभ मिलेगा.

इस प्रकार गति आई

अब तक के प्रदर्शन को देखें तो इस स्मॉलकैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को खूब पैसा कमाया है. पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 9 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले 6 महीने के दौरान इसकी कीमत में करीब 15 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. पिछले 1 साल में यह करीब 70 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले 3 साल में इसने 15 रुपये से 360 रुपये तक का सफर तय किया है.

4 हजार बने 1 लाख

इसके मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 3 साल पहले जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों में सिर्फ 4000 रुपये का निवेश किया होता तो आज उसे करीब 1 लाख रुपये मिलते.