Share Market Update: मंगलवार को चाय उत्पादक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। आज कारोबार के दौरान बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, मैकलियोड रसेल, जयश्री टी एंड इंडस्ट्रीज और रॉसेल इंडिया जैसी प्रमुख चाय कंपनियों के शेयरों में 10% से अधिक की तेजी देखने को मिली।

दरअसल, कटाई के मौसम में असम और अन्य चाय उत्पादक क्षेत्र बाढ़ और लू से प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण उत्पादन में कमी आई है। इसके कारण चाय की कीमतों और सभी चाय उत्पादक कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

इससे संकटग्रस्त भारतीय चाय उद्योग को सहारा मिल सकता है। चाय उत्पादक पिछले 10 वर्षों से बढ़ती उत्पादन लागत और चाय की कीमतों में मामूली वृद्धि से जूझ रहे हैं।

असम में जारी बाढ़ के कारण उत्पादन में कमी आ रही है

वरिष्ठ चाय बागान मालिक और भारतीय चाय बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रभात बेजबोरुआ ने कहा, ‘अत्यधिक मौसमी घटनाएं चाय उत्पादन को नुकसान पहुंचा रही हैं। मई में अत्यधिक गर्मी और उसके बाद असम में आई बाढ़ के कारण उत्पादन में कमी आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा 20 कीटनाशकों पर प्रतिबंध लगाने से भी उत्पादन प्रभावित हुआ है।

बॉम्बे बर्मा का शेयर 18% बढ़कर 2,372 रुपये पर

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन का शेयर 18% से अधिक की बढ़त के साथ 2,372.50 रुपये पर कारोबार किया। वहीं, मैकलॉयड रसेल का शेयर 10% की बढ़त के साथ 32.24 रुपये और रॉसल इंडिया का शेयर भी 10% की बढ़त के साथ 632 रुपये पर कारोबार किया।

जयश्री टी का शेयर 9.53% बढ़कर 124.43 रुपये पर

वहीं, जयश्री टी एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 9.53% की बढ़त के साथ 124.43 रुपये पर कारोबार किया। जयश्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी चाय उत्पादक कंपनी है। इसके अलावा बी एंड ए लिमिटेड, जेम्स वॉरेन, कैनको टी और टायरून टी कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली।