प्रतीक चौहान. रायपुर. आप यदि शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है तो आपको उन कंपनियों के बारे में जानना बेहद जरूरी हैं जिन्होंने अच्छे रिटर्नस दिए हो. आज हम आपको एक कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पिछले 1 साल में 561 % का रिटर्न दिया. यहां ये बताना जरूरी है कि ये लल्लूराम की तरफ से इंवेस्टमेंट का कोई रिकमेंडेशन नहीं है. आप अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श के बाद ही इस कंपनी के शेयर में निवेश करें.

 हम बात कर रहे है उस कंपनी कि जिसके प्रति शेयर का भाव 10 मार्च 2023 को 107.40 पैसे था और लास्ट ट्रेडिंग डे में इस शेयर का भाव 696.60 पैसे पर बंद हुआ. यानी पिछले 1 साल में इस कंपनी ने अपने शेयर धारकों को 561 % का रिटर्न दिया है. हम जिस कंपनी के शेयर की बात कर रहे है उसका नाम है Last Mile Enterprises Ltd.

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस कंपनी ने पिछले 5 वर्षों में 2,053.03 % का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. बता दें कि ये कंपनी कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग के सेक्टर में काम करती है.

जाने इस कंपनी के बारे में कुछ खास बातें जो आपको निवेश करने से पहले जाननी जरूरी होती है.

  • MARKET CAP
  • ₹ 1,199.95 Cr.
  • ENTERPRISE VALUE
  • ₹ 1,207.86 Cr.
  • NO. OF SHARES
  • 1.69 Cr.
  • P/E
  • 139.94
  • P/B
  • 13.52
  • FACE VALUE
  • ₹ 10
  • DIV. YIELD
  • 0.04 %
  • BOOK VALUE (TTM)
  • ₹  52.55
  • CASH
  • ₹ 3.26 Cr.
  • DEBT
  • ₹ 11.17 Cr.
  • PROMOTER HOLDING
  • 60.77 %
  • EPS (TTM)
  • ₹  5.08
  • SALES GROWTH
  • 0%
  • ROE
  • 58.69 %
  • ROCE
  • 44.42%
  • PROFIT GROWTH
  • 168.65 %