नई दिल्ली . राजधानी में लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार शेयरिंग सिस्टम के आधार पर 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-साइकिल उतारने जा रही है. इससे सफर सुगम होगा और मेट्रो स्टेशनों के पास यह आसानी से उपलब्ध होंगे.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा पायलट योजना के तहत इसकी शुरुआत द्वारका उपशहर से की जाएगी. दिल्ली परिवहन विभाग ने हाई व लो स्पीड वाले ई-स्कूटर और ई-साइकिल उपलब्ध कराने वाली कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए निविदा जारी कर दी है.
दावा किया कि यह सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगा. यह पहल किफायती और पर्यावरण के अनुकूल भी होगी. सरकार के मुताबिक, तीन हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर व साइकिल को तीन चरणों में सड़कों पर उतारा जाएगा. पहले चरण में कुल 1500 इलेक्ट्रिक दुपहिया (स्कूटर व साइकिल) उतारे जाएंगे. चयनित कंपनी को कुल छह महीने के भीतर इन्हें उपलब्ध कराना होगा. दूसरे और तीसरे चरण में 750-750 ई-वाहन उतारे जाएंगे. इन वाहनों को द्वारका उपशहर में पार्क करने व लोगों को उपयोग करने के लिए 90 स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जहां इन्हें खड़ा किया जा सकेगा.
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे
मान लीजिए आपको द्वारका के किसी अपार्टमेंट से द्वारका मेट्रो स्टेशन तक जाना है. आप घर से निकलने के बाद नजदीकी ई-स्कूटर स्टेशन से ई-स्कूटर व ई-साइकिल पिक कर सकते हैं. एक ऐप के जरिए उसे अनलॉक करके आगे अपनी यात्रा द्वारका मेट्रो स्टेशन तक जाएंगे. वहां पर बने दूसरे स्टेशन पर वाहन खड़ा कर सकेंगे.