Nail cutter Infection Risk: क्या आप भी दूसरों के साथ नेल कटर शेयर करते हैं? अगर हां, तो सावधान हो जाएं. ऐसा करने से नाखूनों में फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ ही बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन का जोखिम भी हो सकता है.
नाखूनों में इंफेक्शन फैलने की एक बड़ी वजह नेल कटर भी हो सकता है. यह जानकर हैरानी होगी कि एक छोटा सा नेल कटर भी शरीर में इंफेक्शन फैलाने के लिए काफी है. नेल कटर के जरिए इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है. जब एक ही नेल कटर को कई लोग इस्तेमाल करते हैं, तो ट्राइकोफाइटन रूब्रम (Trichophyton Rubrum) नाम का फंगस फैल सकता है. इससे नेल इंफेक्शन या ओनिकोमाइकोसिस (Onychomycosis) हो सकता है.
Also Read This: अब झटपट छिल जाएगा नया आलू, अपनाएं ये आसान देसी ट्रिक्स और बचाएं समय

नेल कटर भले ही छोटी चीज लगे, लेकिन इसे शेयर करना बड़े इंफेक्शन की वजह बन सकता है. थोड़ी सी सावधानी अपनाकर आप नाखूनों और पूरे शरीर को इंफेक्शन से बचा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके नुकसान और बचाव के तरीके.
Also Read This: स्वादिष्ट तिलकुट का सेवन ठंड में होता है फायदेमंद, यहां जानें इसे खाने के फायदे
फंगल इंफेक्शन का खतरा: नेल कटर पर फंगस आसानी से चिपक जाता है. जब एक ही नेल कटर कई लोग इस्तेमाल करते हैं, तो Trichophyton Rubrum जैसे फंगस फैल सकते हैं. इससे नाखून पीले, मोटे, भुरभुरे या बदरंग हो सकते हैं.
बैक्टीरियल इंफेक्शन: नाखून काटते समय त्वचा पर हल्की कट या खरोंच लग सकती है. अगर नेल कटर पर बैक्टीरिया हों, तो वे शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. इससे सूजन, दर्द, पस या इंफेक्शन हो सकता है.
Also Read This: बहुत खा लिया गाजर का हलवा, अब बनाएं स्वादिष्ट गाजर मालपुआ
वायरल इंफेक्शन का खतरा: कुछ मामलों में वायरल इंफेक्शन, जैसे मस्से पैदा करने वाले वायरस, भी नेल कटर के जरिए फैल सकते हैं. यह खतरा तब ज्यादा होता है जब त्वचा कटी या संवेदनशील हो.
एक व्यक्ति से दूसरे में इंफेक्शन फैलना: अगर किसी व्यक्ति को पहले से नाखून या त्वचा का इंफेक्शन है, तो वही नेल कटर इस्तेमाल करने से यह इंफेक्शन दूसरों तक भी पहुंच सकता है.
Also Read This: एयर फ्रायर में बनी सब्जियां क्या सच में सेहत के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह? जवाब जानें यहां
नाखून में इंफेक्शन के आम लक्षण
1- नाखून का रंग पीला, सफेद या भूरा होना
2- नाखून का मोटा या टेढ़ा हो जाना
3- नाखून टूटना या झड़ना
4- दर्द, जलन या बदबू आना
5- नाखून के आसपास सूजन या लालिमा
Also Read This: ठंड में स्वेटर रोज धोना सही या गलत? जानिए कितने दिन तक बिना धोए पहनना है सुरक्षित
बचाव के उपाय
1- नेल कटर कभी शेयर न करें. हर व्यक्ति का अलग नेल कटर होना चाहिए.
2- इस्तेमाल से पहले और बाद में नेल कटर को अल्कोहल या गर्म पानी से साफ करें.
3- नाखून बहुत छोटे या जल्दी-जल्दी न काटें, ताकि कट लगने से बचा जा सके.
4- नाखून और पैरों को साफ और सूखा रखें.
5- सैलून में मैनीक्योर या पेडीक्योर कराते समय अपने टूल्स का इस्तेमाल करें या उनकी सफाई जरूर जांचें.
Also Read This: सर्दियों में बाल धोते ही शुरू हो जाता है सिर दर्द? जानिए इसके पीछे की असली वजह और बचाव के आसान तरीके
कब डॉक्टर से संपर्क करें?
अगर नाखूनों में लंबे समय तक रंग बदलना, दर्द, सूजन या टूटने की समस्या बनी रहे, तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है.
Also Read This: आखिर कितने दिनों तक बिना धोए पहन सकते हैं स्वेटर, यहां जाने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


