सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के भांजे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर बनी इस फिल्म में अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ने उनकी भूमिका निभाई है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद नाना अमिताभ बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन ने ट्रेलर शेयर करते हुए अगस्त्य की तारीफ किया है.

अगस्त्य के पैदा होने के वक्त को किया याद

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक्स पर फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने अगस्त्य के जन्म के वक्त को याद किया है. अपने पोस्ट में बिग बी ने लिखा, ‘अगस्त्य! तुम्हारे जन्म के तुरंत बाद मैंने तुम्हें अपनी बाहों में लिया था. कुछ महीने बाद मैंने तुम्हें फिर से अपनी बाहों में लिया और तुम्हारी कोमल उंगलियां मेरी दाढ़ी से खेलने लगीं. आज तुम दुनिया भर के थिएटरों में खेलते हो. तुम खास हो. मेरी सारी दुआएं और आशीर्वाद तुम्हारे लिए हैं. तुम हमेशा अपने काम को गौरवान्वित करो और परिवार के लिए सबसे बड़ा गौरव बनो.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

अभिषेक ने भी शेयर किया ट्रेलर

वहीं, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने भी भांजे अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की वॉर ड्रामा फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) का ट्रेलर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

ट्रेलर में दिखी ये कहानी

फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) की बात करें तो इसकी कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल पर आधारित है. इसके ट्रेलर की शुरुआत में जवानों की एक रेजिमेंट को उनके अफसर शहीदों के बारे में बताते नजर आते हैं. वो कहते हैं- लेफ्टिनेंट कर्नल तारापुर ने हमारी रेजिमेंट को पहला परमवीर चक्र दिलवाया. तब अरुण खेत्रपाल बने अगस्त्य नंदा बोलते हैं- अगला परमवीर चक्र हमारी रेजिमेंट के लिए मैं लेकर आऊंगा. श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित ‘इक्कीस’ दिसंबर में रिलीज होनी है. फिल्म को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.