नई दिल्ली। आनंद महिन्द्रा ना सिर्फ अपने बिजनेस के लिए जाने जाते हैं बल्कि वे एक और वजह से भी काफी जाने जाते हैं। वो वजह और कुछ नहीं बल्कि सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के साथ ही अक्सर कुछ न कुछ वीडियो शेयर करते ही रहते हैं। सोशल मीडिया में उनके द्वारा किये जाने वाले पोस्ट को लोग काफी पसंद भी करते हैं। अब आनंद महिन्द्रा ने एक ‘जुगाड़’ वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक व्यक्ति अपनी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला को चार्ज कर रहा है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

वीडियो में एक व्यक्ति के हाथ में तेल का केन देखकर वीडियो शूट करने वाला हैरान हो जाता है। शूट करने वाला उस व्यक्ति से कहता है कि आपके पास टेस्ला कार है तो आपको इसकी क्या जरुरत है। व्यक्ति अपनी टेस्ला कार की डिक्की खोलकर उसमें रखे होन्डा गैसोलीन जनरेटर दिखाता है। वीडियो शूट कर रहे व्यक्ति को वह बताता है कि कैसे टेस्ला को चार्ज करता है।

वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिन्द्रा ने लिखा, ‘और हमें लगता है कि जुगाड़ का टैलेंट सिर्फ भारतीयों के पास ही है! शानदार। होन्डा पॉवर्ड टेस्ला।’

आनंद महिन्द्रा ने इस वीडियो को 9 अगस्त को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया था, जिसे अब तक करीब 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को 38 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 8 हजार से ज्यादा बार इसे रि-ट्वीट किया जा चुका है।