डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फेमस वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में आलमजेब का किरदार निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) फिर से चर्चा का विषय बन गई है. हालांकि इस बार वो किसी फिल्म के लिए नहीं बल्की अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में है.

शादी के डेढ़ साल बाद मां बनने वाली हैं Sharmin Segal

बता दें कि साल 2023 में बिजनेसमैन अमन मेहता (Aman Mehta) से शादी के डेढ़ साल बाद शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) मां बनने जा रही हैं. ये खबर सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक शर्मिन या उनके परिवार में से किसी ने भी ये कंफर्म नहीं किया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

दरअसल, विक्की लालवानी (Vickey Lalwani) ने इंस्ट्रागाम पर एक पोस्ट शेयर कर शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) के प्रेग्नेंट होने की खबर दी है. शार्मिन फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की भतीजी भी हैं. अमन मेहता (Aman Mehta) से शादी के बाद ये कपल अहमदाबाद में सेटल हो गया था. लेकिन खबर है कि अपनी प्रेग्नेंसी को देखते हुए एक्ट्रेस मुंबई आ गई हैं. वो मुंबई में ही अपने बच्चे को जन्म भी देने वाली है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

‘हीरामंडी’ को लेकर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस

साल 2024 में आई वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) में ‘आलमजेब’ के किरदार में दिखी शर्मिन सहगल (Sharmin Segal) की एक्टिंग कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी. जिसके कारण उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल भी किया था. साथ ही लोग उनकी आलोचना भी कर रहे थे.