हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने एक 3 साल की बच्ची के गले में फंसी कील को सफलतापूर्वक निकाल लिया है। दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन कर बच्ची को दर्द से निजात दिलाई।

इसे भी पढे़ं : मौसम विभाग की चेतावनी : MP में यहां अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की आशंका, ऑरेंज अलर्ट जारी

यह मामला झाबुआ के नानापुर गांव का है, जहां 3 साल की बच्ची की सांस नली में नुकीली कील फंसने के कारण बच्ची को सीने में दर्द होता था। जिसके इलाज के लिए बच्ची के माता-पिता झाबुआ के सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने बच्ची को इंदौर के महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां बच्ची का सीटी स्केन कराया गया, तो पता चला कि बच्ची की सांस की नली में कील घुसी हुई है। जिसके बाद बच्ची का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किया गया और सफलतापूर्वक बच्ची की सांस नली से कील को बाहर निकाल लिया। बच्ची के गले में यह कील कैसे फंसी इसकी जानकारी फिलहाल बच्ची के मां-बाप को भी नहीं हैं।

इसे भी पढे़ं : मंत्री का पीए बनकर महिला असिस्टेंट प्रोफेसर से ठगी, ट्रांसफर कराने के नाम पर ऐंठे रुपये, एक हिरासत में

महाराजा अस्पताल की डॉ. यामिनी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का सीटी स्कैन करवाया गया और वर्चुअल ब्रोंकोस्कॉपी की तो पता चला कि कोई कील जैसी चीज बच्ची की सांस नली में फंसी हुई है, जिसके कारण बाएं फेफड़े में हवा नहीं आ पाने के कारण फेफड़े चिपक गए थे और उनमें मवाद जमा हो गया था। जिसके बाद ऑपेरशन के जरिए बच्ची की सांस नली से कील को निकाला गया।

इसे भी पढे़ं : VIDEO : श्रावण मास का पहला सोमवार, घर बैठे कीजिए बाबा महाकाल की भस्मारती, श्रंगार और पूजन के दर्शन