नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बड़ी घटना की योजना बना रहे नीरज बवाना गिरोह के एक शार्पशूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान दिल्ली निवासी आतिश उर्फ लाला (23) के रूप में हुई है, जो हत्या, हत्या के प्रयास और सार्वजनिक फायरिंग के कई मामलों में शामिल रहा है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका जिले) एम हर्षवर्धन ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि 13 जून को सूचना मिली थी कि एक अपराधी हत्या के मामलों में वांछित है और कई अटेम्प्ट टू मर्डर का केस भी उस पर है, वो छावला थाना क्षेत्र में घूम रहा है.
आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद
इसके बाद समता एन्क्लेव गोयला डेयरी के पास छापेमारी की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से एक देशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी ने कहा कि वह अपने गिरोह के नेता के निर्देश पर किसी घटना को अंजाम देने वाला था और वह टल गया. आरोपी का एक संक्षिप्त इतिहास साझा करते हुए डीसीपी ने कहा कि उसे पहले हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा कि जेल में लाला नीरज बवाना गिरोह के सदस्यों के संपर्क में आया. जेल से छूटने के बाद उसने प्रदीप संसी की हत्या की, क्योंकि प्रदीप ने उसके भाई की हत्या की थी. वह इस मामले में फरार है. जबरन वसूली आदि के लिए लोगों को आतंकित करने के लिए लाला ने फायरिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पिछले 3 दिनों से अपने राज्य की जिम्मेदारी छोड़ दिल्ली में क्या कर रहे हैं?, भाजपा ने हिंसा को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
रंगदारी मांगने के आरोप में लॉरेंस-जठेड़ी गैंग का सदस्य गिरफ्तार
इधर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह के एक सदस्य को भी गुरुग्राम के एक व्यवसायी से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले आकाश के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 1.32 बजे उसे एक व्यक्ति का व्हाट्सएप वॉयस कॉल, संदेश और वॉयस नोट मिला, जिसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का सदस्य बताया और जबरन वसूली के रूप में 5 करोड़ रुपए की मांग की और राशि का भुगतान नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: ED ने पूछे सवाल तो मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’, कुमार विश्वास ने कसा तंज
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बसई चौक से अवैध हथियार सहित आरोपी को दबोच लिया. एसीपी (अपराध) प्रीतपाल सांगवान ने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसके सहयोगी ने शिकायतकर्ता को संपर्क विवरण और हथियार मुहैया कराया था और सोमवार को उसने पीड़ित को धमकी भरे कॉल और संदेश भेजे. एसीपी ने कहा कि आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया फोन भी बरामद किया गया है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक