चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के मामले में शार्प शूटर संतोष जाधव (Santosh Jadhav) को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है. वो महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है. वह गैंगस्टर अरुण गवली गैंग का सदस्य है. उसे गुजरात के कच्छ से साथी नवनाथ सूर्यवंशी के साथ पकड़ा गया है. पुणे पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए गुजरात गई हुई थी. मूसावाल हत्याकांड में 8 शूटर्स की पहचान हुई है, जिन्हें पकड़ने के लिए विभिन्न राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है. संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल बताया था. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी 2021 में पुणे में हुए एक मर्डर केस में हुई है.
ये भी पढ़ें: पंजाब के 5 बार के CM रहे प्रकाश सिंह बादल बीमार, PM नरेंद्र मोदी ने लिया हालचाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की
पुणे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र के पुणे का शार्प शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार कर लिया गया है. पुणे पुलिस की टीम को यह कामयाबी मिली. दोनों को 20 जून तक रिमांड पर लिया गया है. महाराष्ट्र के ADGP लॉ एंड ऑर्डर कुलवंत कुमार सारंगल ने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से इन दोनों के लिंक के बारे में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जैसा कि दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि संतोष जाधव सिंगर मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल है, तो इसकी भी जांच हम करेंगे. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को उनकी सुरक्षा घटाने के 24 घंटे के अंदर ही कर दी गई थी. उन पर 30 राउंड फायरिंग की थी और पूरे शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में बिगड़ता लॉ एंड ऑर्डर: एंटी गैंगस्टर स्टाफ के इंचार्ज बनाए गए शिवदर्शन सिंह, हरसनदीप थाना B डिवीजन के SHO
पुणे पुलिस ने की थी शार्प शूटर सौरव महाकाल की गिरफ्तारी
पुणे पुलिस ने पहले पुणे से शार्प शूटर सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को पकड़ा था. उसे भी मूसेवाला की हत्या में शामिल बताया गया. हालांकि, उससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हत्या में शामिल नहीं है. उसने शूटर जरूर उपलब्ध कराए. इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की थी. जिनमें से पुणे का सौरव महाकाल, संतोष जाधव और बठिंडा का हरकमल रानू शामिल है. पंजाब पुलिस हरकमल रानू के मूसेवाला की हत्या में शामिल होने से इनकार कर चुकी है. वहीं सौरव महाकाल के हत्या में शामिल होने से दिल्ली पुलिस इनकार कर चुकी है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक