Sharvaya Metals IPO: मार्केट में आज एक नया नाम जोर पकड़ रहा है, Sharvaya Metals. एल्यूमिनियम उत्पादों की दिग्गज निर्माता कंपनी ने अपना IPO लॉन्च कर दिया है और पहले ही दिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 13% तक पहुंच गया. यह संकेत है कि निवेशकों के बीच इस इश्यू को लेकर खासा उत्साह है.
Also Read This: Share Market Update: GST बदलाव के बाद शेयर बाजार में बंपर उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सभी अनुमा

इश्यू का आकार और स्ट्रक्चर (Sharvaya Metals IPO)
- Sharvaya Metals इस IPO के जरिए कुल ₹58.80 करोड़ जुटाने की योजना में है.
- ₹49 करोड़ का फ्रेश इश्यू
- ₹9.80 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS)
यह इश्यू BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होगा और निवेशक इसके लिए 9 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.
प्राइस बैंड और निवेश की शर्तें (Sharvaya Metals IPO)
- प्राइस बैंड: ₹192–₹196 प्रति शेयर
- लॉट साइज: 600 शेयर
- न्यूनतम निवेश: ₹2,35,200
स्पष्ट है कि बड़ा टिकट साइज रखते हुए यह इश्यू मुख्य रूप से गंभीर और दीर्घकालिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Also Read This: मोदी की चाल से ट्रंप बेहाल! भारत के खिलाफ नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति के तेवर; ‘जीरो टैरिफ’ वाला ऑफर दोहराया, कहा- इंडिया हमें टैरिफ से मारता है
GMP और टाइमलाइन (Sharvaya Metals IPO)
- Sharvaya Metals IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 13.2% तक देखा गया है.
- क्लोजिंग डेट: 9 सितंबर 2025
- अलॉटमेंट: 10 सितंबर 2025
- लिस्टिंग डेट: 12 सितंबर 2025
इस रुझान से साफ है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा प्रीमियम मिल सकता है.
कंपनी प्रोफाइल (Sharvaya Metals IPO)
Sharvaya Metals एक इंटीग्रेटेड एल्यूमिनियम प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरर है.
- प्रोडक्ट्स: अलॉयड इंगट्स, बिलेट्स, स्लैब्स, शीट्स
- EV सेक्टर: बैटरी इनक्लोजर और मॉडर्न कम्पोनेंट्स का निर्माण
- क्लाइंट बेस: ऑटोमोबाइल, इंजीनियरिंग और कंज्यूमर अप्लायंसेज इंडस्ट्री
इसकी स्ट्रॉन्ग क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम और इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग इसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं.
Also Read This: सिर्फ एक साल में सोना-चांदी ने मचाई सनसनी! 50% रिटर्न के आगे शेयर बाजार रह गया फीका
वित्तीय प्रदर्शन और IPO का उद्देश्य (Sharvaya Metals IPO)
कंपनी का हालिया वित्तीय प्रदर्शन चौंकाने वाला है.
- FY24 से FY25 के बीच PAT में 715% की ग्रोथ
- मजबूत राजस्व और प्रॉफिटेबिलिटी
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग होगा:
- वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने में
- ₹20.40 करोड़ नए प्लांट और मशीनरी पर
- ₹5.17 करोड़ सिविल कंस्ट्रक्शन व इलेक्ट्रिफिकेशन पर
- शेष राशि कॉरपोरेट जरूरतों के लिए
यह IPO सिर्फ एल्यूमिनियम सेक्टर में ग्रोथ की कहानी नहीं है, बल्कि भारतीय SME बाजार में एक और उभरते सितारे के प्रवेश का संकेत भी है.
Also Read This: Stocks To Watch: मार्केट में हलचल बढ़ी! Jio Financial से लेकर Swiggy तक, आज किन कंपनियों पर रहेगी निवेशकों की नजर?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें