लखनऊ. प्रमुख सचिव राज्य कर ने अपर आयुक्त राज्य कर को हटा दिया है. टैक्स चोरी की शिकायतों को देखते हुए ये बड़ी कार्रवाई की गई है. कानपुर में GST चोरी को लेकर अफसरों के बीच खींचतान चल रही थी. शिकायतें सामने आने पर शशांक शेखर मिश्र को राज्य कर विभाग के कानपुर जोन-प्रथम के अपर आयुक्त ग्रेड-एक के पद से हटा दिया गया है. पद की जिम्मेदारी केस्को के प्रबंध निदेशक आईएएस सैमुअल पाल एन को सौंपी गई है

अब सैमुअल पाल एन को GST अपर आयुक्त कानपुर का अतिरिक्त चार्ज मिला है. IAS एम. देवराज ने शशांक शेखर को पद से हटाया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER UPDATE : गर्मी के सितम से मिल सकती है राहत, पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना, जानें क्या है पश्चिमी यूपी का हाल

दरअसल, पान मसाला फैक्ट्रियों के सामने निगरानी करने के लिए लखनऊ स्तर से जो आदेश पहले जारी हुए थे, उन्हें कानपुर में और भी कड़ाई से लागू किया गया. इसमें 24 नवंबर से सभी पान मसाला फैक्ट्रियों के सामने अधिकारियों की 24 घंटों के लिए टीमें लगा दी गई थीं. इसका काफी विरोध भी उस समय हुआ. आखिर फैक्ट्रियों के सामने विभाग ने अपने कैमरे लगाने और उनकी लाइव स्ट्रीमिंग कानपुर और लखनऊ ऑफिस में सीधे मिलने के बाद अधिकारियों की टीमों को हटाया गया था.