Shashi Kapoor Birth Anniversary : बॉलीवुड के हैंडसम हंक शशि कपूर (Shashi Kapoor) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी अपने फैंस के दिलों वो जिंदा हैं. आज यानी 18 मार्च को बर्थ एनिवर्सरी है. वहीं उनके लुक्स पर हर कोई फिदा था. भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 2015 में उनको 2014 के दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था.

बता दें कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) अपने पिता पृथ्वीराज कपूर और बड़े भाई राजकपूर के बाद यह सम्मान पाने वाले कपूर परिवार के तीसरे सदस्य बन गए थे. शशि कपूर (Shashi Kapoor) का जन्म 18 मार्च 1938 को हुआ था और साल 4 दिसंबर 2017 को मुंबई में उनका निधन हो गया था.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

शशि कपूर (Shashi Kapoor) का असली नाम बलबीर राज कपूर था. शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी. अभिनेता पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के घर जन्में एक्टर ने अपने पिता और भाइयो के नक्शे कदम पर चलते हुए कई फिल्मों में अपनी तकदीर आजमाया था. उन्होंने 40 के दशक से ही फ़िल्मो में काम करना शुरू कर दिया था.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

बता दें कि शशि कपूर (Shashi Kapoor) ने एक्टिंग के साथ-साथ कई फिल्में खुद प्रोड्यूस भी की हैं. उनकी 5 फिल्में रिलीज होने के बाद कल्ट क्लासिक बनकर उभर गईं. आप इन मूवीज को ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं. इस लिस्ट में साल 1990 में आई Ajooba, साल 1979 में आई Junoon, साल 1981 में आई Kalyug, साल 1982 में आई Vijeta और साल 1984 में आई Ghar Ek Mandir भी शामिल है.