Veer Savarkar International Impact Award-2025: शशि थरूर (Shashi Tharoor) को ‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवॉर्ड मिला हैं। स्वयंसेवी समूह HRDS इंडिया ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड-2025 देने के लिए नामित किया। इसपर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भड़क गए और अवार्ड को स्वीकार से इनकार करेत हुए कहा कि मुझसे बिना पूछे आपने ये अवार्ड कैसे दे दिया।

पुरस्कार समारोह आज यानी 10 दिसंबर को नई दिल्ली में NDMC कन्वेंशन हॉल में होना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

दरअसल स्वयंसेवी समूह HRDS इंडिया यह अवार्ड देती है। कुल 6 लोगों को अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. शशि थरूर के मुताबिक, उन्हें मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि दिल्ली में प्रस्तुत किए जाने वाले इस पुरस्कार के लिए उन्हें नामित किया गया है। इसके बाद वे भड़क गए। शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा कि मुझे पुरस्कार के बारे में न तो बताया गया था और न ही मैंने इसे स्वीकार किया। उन्होंने आयोजकों को उनकी सहमति के बिना नाम घोषित करने के लिए ‘गैर-जिम्मेदार’ बताया। थरूर ने कहा कि पुरस्कार, इसे प्रस्तुत करने वाले संगठन या इस संदर्भ के बारे में किसी भी जानकारी के बिना, इस कार्यक्रम में शामिल होने या पुरस्कार स्वीकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

कार्यक्रम में शामिल हो रहे दिग्गज 

‘वीर सावरकर इंटरनेशनल इम्पैक्ट अवार्ड’ से जुड़ा प्रोग्राम स्वयंसेवी समूह HRDS इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। इस समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m