Shashi Tharoor: सांसद शशि थरूर और कांग्रेस (Congress) के बीच उभरी दरार अब खाई बन गई है। इसका अंदाजा इस फोटो से लगाया जा सकता है। कांग्रेस से बढ़ी तल्खियों की खबरों के बीच केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के साथ सेल्फी इमेज सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ में जमकर बखान किया है। फोटो और थरूर के शब्द कांग्रेस को चिढ़ाने का हरकत करार दिया जा रहा है।

‘मुझे 2000 रुपया चाहिए…’ मदद के नाम पर 4 लोगों ने महिला से किया गैंगरेप, फिर जिंदा जलाया; आरोपियों को कोर्ट ने अंतिम सांस तक उम्र कैद की सजा सुनाई

शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर कर कहा कि ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत अच्छी रही। दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे बस्ते मं पड़ी FTA चर्चा को दोबारा शुरू करने का स्वागत है।

आ गया बुलेट ट्रेन का ‘बाप’: देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार, 30 मिनट में 300Km का सफर, जानिए इंडियन रेलवे की यह योजना देश के लिए क्यों है खास, Watch Video

बता दें कि शशि थरूर ने इससे पहले केरल की पिनारई विजयन सरकार की तारीफ की थी। इसके बाद थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे की भी तारीफ की है। हालांकि, केरल सरकार की तारीफ के बाद सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता थॉमस इसाक ने कहा था कि अगर थरूर कांग्रेस छोड़ते हैं तो वे केरल की राजनीति में अकेले नहीं रहेंगे। उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने दीजिए, लेकिन सीपीआई (एम) के लिए थरूर को स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है। हमारी पार्टी ने पहले भी कई कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है। उन्होंने थरूर के इतने लंबे वक्त तक कांग्रेस में बने रहे को भी चमत्कार बताया है।

डोनाल्ड ट्रंप के ‘टैरिफ वार’ का भारत ने खोजा काट!, ‘प्लान बी’ पर काम करना शुरू किया, कहीं उल्टा न पड़ जाए अमेरिकी राष्ट्रपति का दांव

शशि थरूर ने क्या कहा था?

शशि थरूर ने बीते दिनों एक लेख में केरल की पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए तारीफ की थी। इसी इंटरव्यू में थरूर ने यह स्पष्ट किया था कि वे कांग्रेस पर निर्भर नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं।आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास समय बिताने का कोई विकल्प नहीं है। मेरे पास विकल्प हैं। मेरे पास किताबें हैं, भाषण हैं, दुनिया भर से बातचीत के लिए निमंत्रण हैं। इसके बाद उन्हें राहुल गांधी ने तलब किया था।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने पागलपन की सारी हदें की पार, भारत का नाम लेते हुए छाती पीटी, पोडियम पर कूदे, मुट्ठी भींची और माइक के साथ…, देखें वीडियो

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m